Home Food गोंद पाक के फायदे | Gond Pak Benefits in Winter | Natural...

गोंद पाक के फायदे | Gond Pak Benefits in Winter | Natural Energy Booster

0


Gond Pak Benefits: सर्दियाँ शुरू होते ही शरीर को गर्म रखने, ताकत बढ़ाने और इम्यूनिटी मजबूत करने वाले पारंपरिक खाद्य पदार्थों की खोज शुरू हो जाती है. इन्हीं में से एक है गोंद पाक, जिसे देशभर में सर्दियों का सबसे भरोसेमंद नैचुरल पावर बूस्टर माना जाता है. इसकी खासियत यह है कि इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इसका सेवन कर सकते हैं.

क्यों खास है गोंद पाक?
गोंद पाक में मौजूद पोषक तत्व शरीर को प्राकृतिक ऊर्जा देते हैं. इसमें गोंद, देसी घी, गेहूं का आटा, सूखे मेवे, गुड़ या चीनी जैसी सामग्री शामिल होती है. ये सभी तत्व—

  • शरीर को गर्म रखते हैं.
  • हड्डियों को मजबूती देते हैं.
  • इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं.
  • थकान और कमजोरी दूर करते हैं.

आयुर्वेद में भी गोंद को शरीर को बल देने वाला तत्व बताया गया है. इसी कारण महिलाओं (विशेषकर डिलीवरी के बाद), बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है.

कैसे बनता है गोंद पाक? आसान घरेलू रेसिपी
गोंद पाक बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म किया जाता है और उसमें गोंद को हल्का फ्राई किया जाता है. गोंद फूलकर कुरकुरा हो जाता है जिसे बाद में बारीक तोड़ लिया जाता है.

इसके बाद उसी घी में गेहूं का आटा डालकर धीमी आँच पर सुनहरा होने तक भूनते हैं. जैसे ही आटे से खुशबू आने लगती है, उसमें काजू, बादाम, पिस्ता और नारियल का बूरा मिलाया जाता है.

दूसरी ओर गुड़ को हल्की चाशनी बनने तक गर्म किया जाता है. फिर इसे आटे और मेवे वाले मिश्रण में मिलाया जाता है. अंत में तला हुआ गोंद डालकर अच्छी तरह मिलाया जाता है और मिश्रण को प्लेट में सेट होने के लिए फैला दिया जाता है. ठंडा होने पर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लिया जाता है.

क्या हैं इसके प्रमुख फायदे?
गोंद पाक के नियमित सेवन से शरीर को कई बड़े स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं:

  • शरीर में गर्माहट बनाए रखता है.
  • जोड़ों और हड्डियों के दर्द में राहत देता है.
  • डिलीवरी के बाद महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
  • बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है.
  • ऊर्जा देता है और कमजोरी दूर करता है.
  • सर्दी, खांसी-जुकाम से बचाव में मददगार.

गोंद पाक पूरी तरह प्राकृतिक, केमिकल-फ्री और हेल्दी एनर्जी बूस्टर है, जो हर घर में सर्दियों का अहम हिस्सा बन चुका है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-gond-pak-benefits-winter-energy-booster-local18-9868968.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version