Home Food चुकंदर का हलवा इस तरह बनाइए, स्वाद और सेहत का है ज़बरदस्त...

चुकंदर का हलवा इस तरह बनाइए, स्वाद और सेहत का है ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन, नोट कर लें आसान रेसिपी

0


Last Updated:

स्वाद के साथ-साथ चुकंदर का हलवा कई पोषक तत्वों से भरपूर है, जो सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद आप इसे बार-बार बनाना चाहेंगे. तो चलिए जानते हैं चुकंदर की इस …और पढ़ें

चुकंदर का हलवा इस तरह बनाइए, स्वाद और सेहत का है ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन

Food, हलवा ज़्यादातर लोग सूजी का ही बनाते और खाते हैं. लेकिन अगर आपको हलवा पसंद है, तो एक बार चुकंदर का हलवा (Beetroot Halwa) ज़रूर ट्राई करें. चुकंदर सिर्फ़ सलाद या सैंडविच में ही नहीं, बल्कि हलवे के रूप में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है. स्वाद के साथ-साथ चुकंदर का हलवा कई पोषक तत्वों से भरपूर है, जो सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद आप इसे बार-बार बनाना चाहेंगे. तो चलिए जानते हैं चुकंदर की इस स्वादिष्ट रेसिपी को बनाने की विधि.

चुकंदर हलवा के लिए सामग्री: (Ingredients for Beetroot Halwa)

चुकंदर – 3

घी – 3 बड़े चम्मच

चीनी – आधा कप

काजू – 10 से 12

बादाम – 8 से 10

फुल क्रीम दूध – 300 मिली

किशमिश – 1 बड़ा चम्मच

हरी इलायची – 5 से 6

चुकंदर का हलवा कैसे बनाएं? (How to make Beetroot Halwa?)

पहला स्टेप: सबसे पहले चुकंदर को अच्छे से धोकर छील लें और उसके बाद कद्दूकस कर लें.

दूसरा स्टेप: एक पैन में घी गरम करें। गरम घी में कटे हुए मेवे डालकर सुनहरा होने तक भून लें और अलग रख दें। अब उसी पैन में कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें और 2 से 4 मिनट तक भूनें। अब दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। इसे धीमी आंच पर 20 मिनट तक पकाएँ, बीच-बीच में चलाते रहें।

तीसरा स्टेप: जब हलवा गाढ़ा होने लगे तो चीनी, खोया और किशमिश डालें। हलवा गाढ़ा और तैयार होने पर इसे भुने हुए मेवों से सजाएँ। ठंडा होने पर आप इसे फ्रिज में रखकर एक हफ्ते तक खा सकते हैं।

homelifestyle

चुकंदर का हलवा इस तरह बनाइए, स्वाद और सेहत का है ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-beetroot-halwa-like-this-it-is-a-great-combination-of-taste-and-health-note-down-the-easy-recipe-ws-d-9066055.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version