Last Updated:
पूरे देश में दलों के कार्यकर्ता राज्य कार्यालयों और सड़कों पर लड्डू और रसगुल्ला जैसी स्थानीय मिठाइयाँ बाँटते हैं. अलग-अलग राज्यों में पार्टियां जीतने के बाद पार्टी करती हैं, जिसमें तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना के भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) राज्य कार्यालयों में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी. ढोल की थाप पर नाचे, पटाखे फोड़ते हुए पार्टी समर्थक दिखाई दिए. लखीसराय जिले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की जीत पर गंगासराय महावीर मंदिर के पास शहीद स्मारक पर लड्डू बांटे गए. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता ने समर्थकों को मिठाई खिलाकर ‘सुशासन की विजय’ का उत्सव मनाया.
भारतीय राज्यों में चुनावी जीत का जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटने की पुरानी परंपरा है. जीत का उत्साह क्षेत्रीय स्वादों से जुड़ता है. पूरे देश में दलों के कार्यकर्ता राज्य कार्यालयों और सड़कों पर लड्डू और रसगुल्ला जैसी स्थानीय मिठाइयाँ बाँटते हैं. अलग-अलग राज्यों में पार्टियां जीतने के बाद पार्टी करती हैं, जिसमें तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
पश्चिम बंगाल में होती है रसगुल्ला पार्टी

मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 4 साल से अधिक का अनुभव है और फिलहाल अभी सीनियर सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले इनशॉर्ट्स औ…और पढ़ें
मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 4 साल से अधिक का अनुभव है और फिलहाल अभी सीनियर सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले इनशॉर्ट्स औ… और पढ़ें
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-is-the-party-organised-after-winning-the-elections-which-sweets-are-distributed-in-which-state-sjn-9856239.html







