Last Updated:
पूरे देश में दलों के कार्यकर्ता राज्य कार्यालयों और सड़कों पर लड्डू और रसगुल्ला जैसी स्थानीय मिठाइयाँ बाँटते हैं. अलग-अलग राज्यों में पार्टियां जीतने के बाद पार्टी करती हैं, जिसमें तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना के भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) राज्य कार्यालयों में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी. ढोल की थाप पर नाचे, पटाखे फोड़ते हुए पार्टी समर्थक दिखाई दिए. लखीसराय जिले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की जीत पर गंगासराय महावीर मंदिर के पास शहीद स्मारक पर लड्डू बांटे गए. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता ने समर्थकों को मिठाई खिलाकर ‘सुशासन की विजय’ का उत्सव मनाया.
भारतीय राज्यों में चुनावी जीत का जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटने की पुरानी परंपरा है. जीत का उत्साह क्षेत्रीय स्वादों से जुड़ता है. पूरे देश में दलों के कार्यकर्ता राज्य कार्यालयों और सड़कों पर लड्डू और रसगुल्ला जैसी स्थानीय मिठाइयाँ बाँटते हैं. अलग-अलग राज्यों में पार्टियां जीतने के बाद पार्टी करती हैं, जिसमें तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
पश्चिम बंगाल में होती है रसगुल्ला पार्टी
मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 4 साल से अधिक का अनुभव है और फिलहाल अभी सीनियर सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले इनशॉर्ट्स औ…और पढ़ें
मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 4 साल से अधिक का अनुभव है और फिलहाल अभी सीनियर सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले इनशॉर्ट्स औ… और पढ़ें
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की 2024 लोकसभा जीत के अगले दिन कोलकाता राज्य कार्यालय में ममता बनर्जी के समर्थकों ने रसगुल्ला बांटे थे, जो बंगाली संस्कृति का प्रतीक है. साल 2021 विधानसभा सुपर-मेजॉरिटी के दूसरे दिन कॉलेज स्ट्रीट मुख्यालय में हजारों रसगुल्ले बाँटे गए. अक्सर बंगाल की जीत के बाद रसगुल्ला पार्टी होती है.
पश्चिम बंगाल में रसगुल्ला की तरह पार्टियां क्षेत्रीय स्वादों को राजनीतिक उत्साह से जोड़ती हैं. तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की जीत पर चेन्नई के अन्ना अरिवालयम मुख्यालय में लड्डू, मुरुक्कू (भुना चावल का नमकीन-मीठा मिश्रण) और पायसम (चावल-दूध की खीर) बाँटे गए. इससे पहले 2019 लोकसभा में मदुरै और कोयंबटूर के जिला कार्यालयों में काई ओब्बट्टू (चने की दाल और गुड़ से भरी चपाती जैसी मिठाई) बांटी गई.
दक्षिण में चावल से बनी मिठाइयां बांटी जाती हैं
केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) की जीत पर तिरुवनंतपुरम और अन्य जिलों में पायसम (चावल और नारियल दूध की मीठी खीर) तथा अदा प्रधामन (केले और गुड़ की प्यूरी) बांटे गए. साल 2021 विधानसभा चुनाव में पिनाराई विजयन की जीत पर पूरे राज्य में ये मिठाइयां बांटी गईं. जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की जीत पर सामान्य मिठाइयाँ जैसे लड्डू और पायसम प्रमुख रहती हैं.
दक्षिण के एक और राज्य आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) की 2021 नगरपालिका चुनाव जीत पर ताड़ेपल्ली के केंद्रीय कार्यालय में पटाखों के साथ मिठाइयां बांटी गईं. वहीं टीडीपी की 2024 विधानसभा जीत पर अमरावती में काकीनाडा गोत्तम काजा (कुरकुरी चीनी-तेल की परतदार मिठाई) और पूथारेकुलु (चावल की पतली शीट में गुड़-ड्राई फ्रूट्स लिपटी मिठाई) बांटी गई. कर्नाटक में कांग्रेस की 2023 जीत पर ओब्बट्टू (चावल रोटी गुड़ से भरी) और मैसूर पाक (बेसन-घी-चीनी की मिठाई) बांटी गई.
महाराष्ट्र में मोदक और ओडिशा में रसकथा
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) की 2024 विधानसभा जीत पर मुंबई के भाजपा कार्यालय में मोदक, पुरण पोली (गुड़-चने की दाल की रोटी) और अनरसा (चावल के आटे की तली हुई मीठी डिस्क) बांटे गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशे के साथ एक-दूसरे को खिलाकर बहुमत का उत्सव मनाया.
ओडिशा में बीजद (BJD) की 2023 झाड़सुगुड़ा उपचुनाव जीत पर भुवनेश्वर राज्य कार्यालय में रसकथा (चीनी-चावल से बनी मिठाई) बांटी गई. साल 2024 में भाजपा की जीत पर लड्डू और पेड़ा का वितरण आम रहा, जबकि बीजद की परंपराओं में चेना पोड़ा (भुना चीज़ केक) और अरिसा (चावल-गुड़ की फ्रिटर) भी शामिल रहती हैं.
पंजाब-हरियाणा में लड्डू और जलेबी
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की 2022 विधानसभा जीत पर चंडीगढ़ कार्यालय में पिन्नी बांटी गई. यह गेहूँ के आटे, घी, अलसी और ड्राई-फ्रूट्स से बना लड्डू होता है. तरन तारण उपचुनाव के जश्न में मुख्यमंत्री भगवंत मान को कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाते देखा गया. जबकि कांग्रेस की जीत पर लड्डू और जलेबी प्रमुख रहती हैं.
हरियाणा विधानसभा 2024 के दूसरे दिन चंडीगढ़ मुख्यालय में पिन्नी बांटी गई जो हरियाणवी मिठाई का लोकप्रिय प्रतीक है. यहां जलेबी बांटने की परंपरा भी आम है. हिमाचल प्रदेश में 2022 विधानसभा जीत पर शिमला मुख्यालय में मिठाइयों और पटाखों के साथ उत्सव मनाया गया जिसमें स्थानीय सेब आधारित व्यंजनों का आयोजन हुआ.
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-is-the-party-organised-after-winning-the-elections-which-sweets-are-distributed-in-which-state-sjn-9856239.html
