Home Food जानें मूंग दाल का हलवा बनाने की जादुई रेसिपी, जितना खाओ-उतना कम,...

जानें मूंग दाल का हलवा बनाने की जादुई रेसिपी, जितना खाओ-उतना कम, पूरा अलीगढ़ इस पर लट्टू

0


Last Updated:

Moong Dal Halwa Recipe : अलीगढ़ के महावीर गंज इलाके की गलियां हमेशा रौनक से भरी रहती हैं, लेकिन यहां एक खास वजह से भी लोगों की भीड़ और बढ़ जाती है. वह है देसी घी में बना लाजवाब मूंग दाल का हलवा. ये हलवा महावीर गंज की पहचान बन चुका है. हलवे की महक लोगों को दूर से ही खींच लेती है. आइये इसे बनाने का तरीका जानते हैं.

अलीगढ़ के महावीर गंज में बना मूंग दाल का हलवा शहर भर में अपनी अलग पहचान रखता है. इस जगह कदम रखते ही हलवे की मीठी खुशबू आने लगती है. लोग कहते हैं कि अगर अलीगढ़ में असली देसी घी का स्वाद लेना है, तो महावीर गंज जरूर जाएं.

सुबह हो या शाम, दुकान के बाहर हमेशा ग्राहकों की चहल-पहल दिखती है. कढ़ाई में लगातार भुन रही पीली मूंग दाल का सुनहरा रंग और देसी घी की खुशबू हवा में फैलकर खुद ही बता देती है कि यहां बन रहा हलवा कुछ खास है. मिठाई प्रेमियों की मानें तो इस हलवे का स्वाद ऐसा है कि एक बार चखा तो बार-बार आने का मन करता है.

हलवा अक्सर सर्दियों में ज्यादा मिलता है, लेकिन महावीर गंज वाली इस दुकान की खास बात यह है कि यहां साल भर ताज़ा और गर्म हलवा मिलता है. कढ़ाई में धीमी आंच पर भुनती दाल और उबलता हुआ दूध माहौल तक को लज़ीज बना देते हैं. फूड लवर्स के लिए ये दुकान परफेक्ट लोकेशन है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

इस हलवे को बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को कई घंटों तक भिगोया जाता है, फिर उसे दरदरा पीसा जाता है. इसके बाद दाल को बड़ी कढ़ाई में देसी घी डालकर लगातार चलाते हुए तब तक भूना जाता है, जब तक इसका कच्चापन खत्म न हो जाए. दूध को अलग से उबालकर दाल में धीरे-धीरे मिलाया जाता है, ताकि वह अच्छे से फूलकर हलवे का रूप ले सके. फिर इसमें चीनी, इलायची पाउडर और ऊपर से देसी घी का तड़का डालकर इसे पूरी तरह तैयार किया जाता है. आख़िर में काजू, बादाम और पिस्ता की गार्निश इसे शाही बना देती है.

महावीर गंज वाले इस हलवे की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें घी, दाल और दूध की क्वालिटी पर कभी समझौता नहीं किया जाता. हलवा बनाने वाले कारीगर 25–30 साल से यह काम कर रहे हैं, इसलिए स्वाद में निरंतरता बनी रहती है. यही वजह है कि यह दुकान अलीगढ़ में हलवा लवर्स की पहली पसंद बन चुकी है.

कीमत की बात करें तो दुकान पर मूंग दाल का हलवा 520 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता है, जो गुणवत्ता और देसी घी के हिसाब से बिल्कुल ठीक माना जाता है. कई ग्राहक तो सिर्फ 100–200 ग्राम की प्लेट लेकर वहीं खड़े-खड़े गरम-गरम हलवा खाते हैं, क्योंकि उसका स्वाद पैक करने से पहले ही दिल जीत लेता है.

अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं और ऐसी ही मिठाई से जुड़ी खास जगह ढूंढ रहे हैं, तो आंख बंद करके महावीर गंज की इस दुकान पर चले आएं. खुली कढ़ाइयां, भुनती दाल, ऊपर चमकता देसी घी, सजाकर रखे मेवे सब कुछ बेहद आकर्षक है. यही वजह है कि अलीगढ़ की मिठाइयों की चर्चा में इस हलवे का नाम हमेशा सबसे ऊपर आता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जानें मूंग दाल का हलवा बनाने की जादुई रेसिपी, पूरा अलीगढ़ इस पर लट्टू


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-moong-dal-halwa-recipe-mahavir-ganj-aligarh-local18-9885559.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version