Sunday, October 26, 2025
24 C
Surat

ठंड में रोज रात में दूध में मिलाएं ये एक चम्मच पाउडर, शरीर होगा हेल्दी, बढ़ेगी इम्यूनिटी, पास नहीं फटकेंगे खांसी-जुकाम


Last Updated:

Healthy Premix Powder: सर्दियों में रात को सोने से पहले दूध में इन में से कोई प्रीमिक्स पाउडर मिलाकर पिएं. इससे आपका प्लेन दूध तो टेस्टी हो ही जाएगा साथ ही हेल्थ भी ठीक रहेगी. आप पूरी ठंड सर्दी-जुकाम, एलर्जी से बचे रहेंगे.

food

जैसे-जैसे सर्दी का मौसम नजदीक आता है, हमारे शरीर को अतिरिक्त गर्माहट और ऊर्जा की जरूरत महसूस होने लगती है. ठंड के दिनों में अक्सर लोग चाय या कॉफी का सेवन बढ़ा देते हैं, लेकिन अगर हर रात सोने से पहले दूध में कुछ खास घरेलू प्रीमिक्स मिलाकर पिया जाए, तो शरीर को न केवल गर्माहट मिलती है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ प्राकृतिक प्रीमिक्स जो घर पर ही आसानी से बनाए जा सकते हैं.

food

हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुणों के लिए जानी जाती है. इसे बनाने के लिए एक कप हल्दी पाउडर में दो चम्मच काली मिर्च पाउडर, एक चम्मच अदरक पाउडर और थोड़ी सी दालचीनी मिलाएं. इस मिश्रण को एक एयरटाइट जार में भरकर रखें. रात में दूध गर्म करते समय इसमें आधा या एक चौथायी चम्मच डाल दें. यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है और जुकाम-खांसी से भी बचाव करता है. इसे कसकर उबाल लें, फिर पिएं.

food

सर्दियों में बादाम, काजू, पिस्ता और अखरोट जैसे सूखे मेवे शरीर को ताकत और गर्माहट देते हैं. इन्हें हल्का भूनकर पीस लें और उसमें केसर, इलायची और थोड़ी सी मिश्री मिलाएं. इसे रोजाना रात के दूध में डालकर पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और नींद भी गहरी आती है.

food

यह मिश्रण ठंड में शरीर को अंदर से गर्म रखने में बेहद असरदार होता है, इसके लिए बराबर मात्रा में सूखा अदरक पाउडर, दालचीनी पाउडर, और जायफल पाउडर मिलाएं. इसे हर रात दूध में एक चौथायी चम्मच डालें. यह न केवल सर्दी-जुकाम से बचाता है बल्कि पाचन को भी दुरुस्त रखता है.

food

अश्वगंधा शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ तनाव और थकान को भी दूर करती है. दो चम्मच अश्वगंधा पाउडर, बादाम का पाउडर, थोड़ा इलायची पाउडर और मिश्री मिलाकर रखें. यह रात के दूध के साथ लेने पर शरीर में ऊर्जा बढ़ाता है और नींद को शांतिपूर्ण बनाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ठंड में रोज रात में दूध में मिलाएं ये एक चम्मच पाउडर, पूरे सीजन रहेंगे स्वस्थ!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-healthy-premix-powder-winter-special-add-one-spoon-milk-night-stay-safe-local18-ws-l-9776920.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img