Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

त्योहार और चाय के साथ परफेक्ट! घर पर बनाएं कुरकुरी मूंग दाल नमकीन, जानें आसान रेसिपी – Uttarakhand News


Last Updated:

त्योहारों का मौसम हो या रोजाना शाम की चाय का समय, कुरकुरी मूंग दाल की नमकीन हर घर में पसंद की जाती है. इसकी लोकप्रियता का कारण इसका कुरकुरापन और हल्का स्वाद है. हालांकि, बाजार से खरीदी गई नमकीन में तेल की क्वालिटी और ताजगी पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसलिए घर पर बनी मूंग दाल नमकीन सबसे सुरक्षित और स्वादिष्ट विकल्प साबित होती है. आइए जानते है इसकी रेसिपी…

Why is Moong Dal Namkeen special?

त्योहारों का मौसम हो या रोजाना शाम की चाय का समय, कुरकुरी मूंग दाल की नमकीन हर घर में पसंद की जाती है. इसकी लोकप्रियता का कारण इसका कुरकुरापन और हल्का स्वाद है. हालांकि, बाजार से खरीदी गई नमकीन में तेल की क्वालिटी और ताजगी पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में घर पर बनी मूंग दाल नमकीन सबसे सुरक्षित विकल्प है. यह न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि इसमें मिलावट का डर भी नहीं रहता. खास बात यह है कि इसे बनाने की विधि बेहद आसान है और कम समय में तैयार हो जाती है.

Easy preparation of ingredients

मूंग दाल की नमकीन बनाने के लिए सामग्री बेहद साधारण और आसानी से उपलब्ध होती है. आपको चाहिए 1 कप धुली मूंग दाल, तलने के लिए तेल, नमक स्वादानुसार, और मसाले जैसे चाट मसाला, हल्की काली मिर्च पाउडर या चुटकीभर हल्दी. स्वाद बदलने के लिए इसमें जीरा पाउडर या हींग भी डाली जा सकती है. खासियत यह है कि इसमें किसी महंगी सामग्री की जरूरत नहीं होती. केवल दाल और थोड़ा तेल ही बेसिक तैयारी के लिए पर्याप्त है. यही वजह है कि यह स्नैक कम खर्च में स्वाद और सेहत दोनों का संगम बन जाता है.

The right way to soak lentils

मूंग दाल को कुरकुरा बनाने का राज है इसे सही तरीके से भिगोना. दाल को अच्छी तरह धोकर 4–5 घंटे पानी में भिगो दें. इससे दाल नरम होकर फूल जाती है और तलते समय अंदर तक अच्छी तरह सिक जाती है. ध्यान रहे कि दाल को बहुत देर तक भिगोकर न रखें, वरना यह गल सकती है और तलने पर कुरकुरी नहीं बनेगी. भिगोई हुई दाल को समय पर निकालना और सुखाना ही इसे स्वादिष्ट और खस्ता बनाने का पहला जरूरी कदम है.

Importance of drying lentils

तलने से पहले दाल को सुखाना सबसे जरूरी स्टेप है. भीगी हुई दाल को छलनी में डालकर पानी पूरी तरह निकाल दें. इसके बाद इसे कपड़े या टिश्यू पेपर पर फैलाकर सुखाएं. जब तक नमी पूरी तरह खत्म न हो जाए, दाल को न तलें. अगर दाल में नमी बची रही तो तेल में डालते समय छींटे पड़ेंगे और दाल भी कुरकुरी नहीं बनेगी. यह प्रक्रिया धैर्य से करनी चाहिए. पूरी तरह सूखी दाल तलने पर खस्ता बनेगी और लंबे समय तक कुरकुरी बनी रहेगी.

The right way to fry

कुरकुरी मूंग दाल बनाने में सबसे अहम भूमिका सही तरह से तलने की होती है. कढ़ाही में तेल गरम करें और उसमें थोड़ी-थोड़ी दाल डालें. एक बार में अधिक दाल डालने से यह ठीक से नहीं तलेगी. मध्यम आंच पर दाल को सुनहरी होने तक तलें. तेज आंच पर तलने से दाल बाहर से जल सकती है और अंदर कच्ची रह सकती है. तली हुई दाल को टिश्यू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल सोख लिया जाए. इससे नमकीन हल्की और हेल्दी बनेगी.

Right time to add spices

तलने के बाद ही मसाले डालना सबसे जरूरी है. अगर मसाले तलते समय डाले जाएंगे तो वे जल सकते हैं और स्वाद बिगाड़ देंगे. दाल के हल्का ठंडा होने पर उस पर नमक, चाट मसाला, हल्की काली मिर्च या जीरा पाउडर छिड़कें. आप चाहें तो स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें थोड़ा नींबू पाउडर भी मिला सकते हैं. मसालों का संतुलित इस्तेमाल दाल के कुरकुरेपन को बनाए रखता है और स्वाद भी बेहतर बनाता है. यही वजह है कि यह नमकीन बाजार से बेहतर लगती है.

How to store

घर पर बनी मूंग दाल नमकीन को लंबे समय तक कुरकुरी बनाए रखने के लिए इसे एयरटाइट डिब्बे में रखना चाहिए. सही तरीके से स्टोर की गई नमकीन 10–12 दिन तक एकदम खस्ता रहती है. नमी से बचाने के लिए इसे हमेशा सूखी जगह पर रखें और ढक्कन कसकर बंद करें. अगर इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखा जाए तो यह ज्यादा समय तक ताजा बनी रह सकती है. इस तरह यह न केवल घर के लिए बल्कि बाहर या ऑफिस में ले जाने के लिए भी आदर्श स्नैक है.

Health Benefits and Uses

मूंग दाल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है. यह शरीर को ऊर्जा देने, पाचन शक्ति दुरुस्त करने और पेट भरा रखने में मदद करती है. घर पर बनी नमकीन कम तेल में तैयार होती है, जिससे यह बाजार की तुलना में ज्यादा हेल्दी होती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए फायदेमंद हैं. खासकर त्योहारों या रोज़ाना के नाश्ते में इसका उपयोग सेहत और स्वाद दोनों के लिए लाभकारी है. यही कारण है कि यह स्नैक हर किसी की डाइट में शामिल किया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

तेल और मिलावट से दूर, घर पर तैयार करें स्वादिष्ट मूंग दाल नमकीन, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-make-crispy-moong-dal-namkeen-at-home-healthy-tasty-know-recipe-ghar-par-namkeen-kaise-banaye-local18-ws-kl-9645472.html

Hot this week

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img