Home Food दादी-नानी के जमाने का स्वाद! सर्दियों में सुपरहिट जिमी कांदा बड़ी की...

दादी-नानी के जमाने का स्वाद! सर्दियों में सुपरहिट जिमी कांदा बड़ी की सब्जी, नोट करें रेसिपी – Chhattisgarh News

0


Last Updated:

Bilaspur News: कड़ाही में दोबारा तेल गर्म करें और उसमें जीरा, हरी मिर्च और मीठी नीम के पत्तों का तड़का लगाएं. इसके बाद बारीक कटा प्याज और लहसुन डालकर तब तक भूनें, जब तक प्याज का रंग सुनहरा न हो जाए.

बिलासपुर. ठंड का मौसम शुरू होते ही लोग गर्म तासीर वाली चीजें अपने खाने में शामिल करना शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक और बेहद खास रेसिपी जिमी कांदा बड़ी की सब्जी एक बार फिर लोगों की थाली में खास जगह बना रही है. जिमी कांदा को दाल के साथ मिलाकर धूप में सुखाकर बड़ी बनाई जाती है और फिर इसे छत्तीसगढ़िया मसालों के साथ पकाया जाता है. बिलासपुर की रहने वाली गृहिणी भाग्यवती ने इस स्थानीय डिश की असली छत्तीसगढ़िया रेसिपी साझा की.

भाग्यवती ने Bharat.one को बताया कि जिमी कांदा से बनी बड़ी को सबसे पहले साफ पानी से धोकर अलग रख लिया जाता है. इसके बाद कड़ाही में तेल गर्म करके बड़ी को सुनहरा होने तक तला जाता है और एक प्लेट में निकालकर रख दिया जाता है.

मसाले के लिए तड़का लगाएं
उन्होंने बताया कि उसी कड़ाही में दोबारा तेल गर्म करके उसमें जीरा, हरी मिर्च और मीठे नीम के पत्तों का तड़का लगाया जाता है. इसके बाद बारीक कटा लहसुन और प्याज डालकर तब तक भूनना होता है, जब तक प्याज सुनहरा न हो जाए.

टमाटर और मसाले मिलाएं
उन्होंने आगे बताया कि जब प्याज भुन जाए, तो उसमें टमाटर डालकर कुछ देर के लिए ढककर पकाया जाता है. इसके बाद नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर मसाले को अच्छी तरह भून लिया जाता है.

अब बड़ी मिलाकर पकाएं
भाग्यवती ने बताया कि मसाला तैयार होने के बाद उसमें तली हुई जिमी कांदा बड़ी डालकर 2–3 मिनट तक मिक्स किया जाता है ताकि मसाले का स्वाद बड़ी में अच्छे से उतर जाए. इसके बाद सब्जी में पानी डाला जाता है और करीब पांच मिनट तक उबलने के बाद गैस बंद कर दी जाती है. इसके साथ ही तैयार हो जाती है सर्दियों में खास पसंद की जाने वाली गरमा-गरम जिमी कांदा बड़ी की सब्जी.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दादी-नानी के जमाने का स्वाद! ठंड में सुपरहिट जिमी कांदा बड़ी की सब्जी, रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-jimi-kanda-badi-sabji-recipe-chhattisgarh-traditional-food-local18-9876386.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version