Last Updated:
Diwali Special Sweet: दीपावली के आते ही समस्तीपुर जिला के बाजारों में रौनक लौट आई है. खासकर पटोरी बाजार इन दिनों खरीदारों से गुलजार हो चुका है. हर ओर चकाचौंध, सजावट और लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
समस्तीपुर. एक तरफ जहां लोग दीपावली की पारंपरिक खरीदारी जैसे झाड़ू, दीपक, सजावटी सामान और बर्तनों में मशगूल दिखे, वहीं दूसरी ओर स्वाद के दीवानों के लिए पटोरी का एक खास ठिकाना आकर्षण का केंद्र बना रहा रामसेवक स्वीट्स. यहां मिलने वाले पारंपरिक, शुद्ध और देसी स्वाद वाले लड्डुओं ने इस बार लोगों का दिल जीत लिया है.
बनाने की प्रक्रिया में झलकती है पारंपरिक मिठास
गोंद वाले लड्डू की खासियत इसकी परंपरागत तैयारी में है. हरे राम महतो बताते हैं कि पहले बाबुल के गोंद को छानकर देसी घी में भुना जाता है. फिर शुद्ध बेसन को भी घी में भूनकर उसमें गोंद, भूरा चीनी और अन्य स्वादिष्ट सामग्री मिलाई जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह की मशीन या मिलावटी तत्वों का उपयोग नहीं होता, जिससे स्वाद में एक देसीपन बना रहता है. वे बताते हैं कि एक किलो बेसन और एक किलो घी से लगभग पांच किलो लड्डू तैयार होता है, क्योंकि उसमें अन्य सामग्रियां जैसे चीनी और सूखे मेवे भी शामिल किए जाते हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ रही मांग
हालांकि, घी से बने लड्डू की कीमत ₹500 प्रति किलो है और रिफाइंड से बने लड्डू ₹220 प्रति किलो में उपलब्ध हैं, लेकिन हरे राम महतो बताते हैं कि दीपावली जैसे अवसर पर हर वर्ग के लोग स्वाद से समझौता नहीं करना चाहते. ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद यहां हर साल करीब 5 क्विंटल लड्डुओं की खपत होती है. महतो कहते हैं, हमारा मकसद मुनाफा नहीं, शुद्धता है. यही वजह है कि हमारे ग्राहक सालों से भरोसा बनाए हुए हैं.

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-samastipur-diwali-special-sweet-aroma-of-laddus-made-from-ghee-and-gum-of-babul-in-demand-local18-9753442.html







