Home Food नवरात्रि व्रत में एनर्जी के लिए खाएं कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगिरा आटा

नवरात्रि व्रत में एनर्जी के लिए खाएं कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगिरा आटा

0


गाजीपुर: नवरात्रि के दिनों में कई भक्त सिर्फ आलू और साबूदाने तक सीमित रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही सीमित विकल्प कई बार आपकी एनर्जी को नीचे खींच सकते हैं? कुछ लोग दिनभर थकान, कमजोरी और लो एनर्जी महसूस करते हैं, लेकिन प्रकृति ने हमें ऐसे कई फूड्स दिए हैं, जो व्रत में भी शरीर को एक्टिव और एनर्जेटिक बनाए रखते हैं.

डॉ. शिखा सिंह के अनुसार कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगिरा और समा के आटे को अपनाएं. ये न सिर्फ हेल्दी हैं बल्कि व्रत के दौरान शरीर को एनर्जी भी देते हैं.
डॉ. शिखा सिंह, महिला डिग्री कॉलेज, गाजीपुर की गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर बताती हैं कि ये आटे ग्लूटेन-फ्री हैं. इसका मतलब, ये हल्के, जल्दी पचने वाले और शरीर को भरपूर प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम और जिंक देते हैं. ग्लूटेन-फ्री होने की वजह से सीलिएक डिजीज या ग्लूटेन इंटॉलरेंस वाले लोग भी इन्हें आराम से खा सकते हैं. रिसर्च के अनुसार, भारत में लगभग 5-10% लोग गेहूं और ग्लूटेन से प्रॉब्लम महसूस करते हैं, और इनमें से 90% को इसका पता ही नहीं होता.

कैसे बनाएं हेल्दी पराठे

डॉ. शिखा सिंह के मुताबिक, “कुट्टू, राजगिरा या सिंघाड़ा आटे से पराठा बनाते समय एक उबला हुआ आलू अच्छी तरह मैश करके मिलाएं. इससे पराठे टूटते नहीं और बॉन्डिंग अच्छी होती है. इन पराठों में लो फैट होता है, 8-10 ग्राम प्रोटीन होता है और वजन नहीं बढ़ता. साथ ही जिंक, मैग्नीशियम और आयरन की मात्रा भी भरपूर रहती है.”

व्रत में स्मार्ट डाइट टिप्स

एक टाइम में ही खाएं, 1200-1500 कैलोरी से ज्यादा नहीं.

फल और मेवे जैसे बादाम, काजू, केला आदि से एनर्जी बढ़ाएं.

ग्लूटेन-फ्री आटे से पराठा, पूरी या खिचड़ी बनाकर हल्का और हेल्दी खाना लें.

तो इस नवरात्रि, सिर्फ व्रत ही नहीं बल्कि सेहत और एनर्जी भी दोगुनी करें, और ग्लूटेन-फ्री आटे को अपने मेनू में शामिल करके व्रत को हेल्दी बनाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-vrat-gluten-free-flour-kuttu-rajgira-singhara-barnyard-millet-flour-health-benefits-local18-ws-kl-9674740.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version