Kaju Choco Chips Laddu: लड्डू और मिठाइयां तो आपने बहुत खाई होंगी. खासतौर पर त्योहारों के सीजन में लोग अलग-अलग तरह की मिठाइयों को खाना पसंद करते हैं. यदि आप मिठाई की दुनिया में कुछ नया और विशेष तलाश कर रहे हैं, तो काजू चोको चिप्स लड्डू आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह अनोखी मिठाई मात्र 840 रुपये किलो की दर पर उपलब्ध है.खास तरीके से इन्हें तैयार किया जाता है, लोग स्वाद चखते ही दीवाने हो जाते हैं.
काजू चोको चिप्स लड्डू का स्वाद है लाजवाब
त्योहारी सीजन या खास अवसरों पर मिठाई का महत्व और भी बढ़ जाता है. ऐसे में काजू चोको चिप्स लड्डू एक परफेक्ट ट्रीट साबित हो सकती है. इसकी बनावट और स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है. कोई खास मिठाई खाने और गिफ्ट करने के लिए काजू चोको चिप्स लड्डू परफेक्ट ऑप्शन हैं.
लोगों को आ रहे हैं बहुत पसंद
दुकान मालिक अंकित कुमार बताते हैं कि उन्होंने चॉकलेट मेकिंग की प्रक्रिया को अपनाते हुए काजू को देशी घी में भूनकर उसमें चॉकलेट स्टफिंग की है. यह विशेषता इस लड्डू को एक शाही मिठाई का अनुभव देती है. मिस्टन गंज में स्थित दुर्गा स्वीट्स की यह मिठाई मिठाई प्रेमियों के लिए एक नया और अनोखा अनुभव प्रदान करती है.
इसे भी पढ़ें – साल में सिर्फ 1 महीने मिलती है यह खास मिठाई, शुद्ध घी से होती है तैयार, स्वाद में लाजवाब
गिफ्ट करने के लिए भी खास
काजू चोको चिप्स लड्डू का एक और फायदा यह है कि इसे खास मौकों पर उपहार के रूप में भी पेश किया जा सकता है. इसके आकर्षक स्वाद और सुगंध से मेहमानों को खुश करने का यह एक शानदार तरीका है. इस त्योहारी सीजन में, इस विशेष मिठाई को अपनी मिठाई की लिस्ट में शामिल करना न भूलें और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस अनोखे स्वाद का आनंद लें.
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 14:00 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kaju-choco-chips-laddu-miston-ganj-durga-sweets-price-840-kg-local18-8809470.html