इसको बनाना बहुत ही आसान है, जिसे आप थोड़े ही समय में आसानी से बना सकते हैं, और ये आपको और आपके परिवार के लोगों को जरूर पसंद आएगी. तो आप इसको एक बार जरूर बनाकर ट्राई करें, और एक बार खुद के साथ-साथ सभी को खिलाइए.
खट्टी-मीठी पाइनएप्पल चटनी रेसिपी
सामग्री:
चीनी – 1/2 कप
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच (इच्छानुसार कम या ज्यादा करें)
अदरक (कद्दूकस किया हुआ) – 1 चम्मच
पानी – 1/2 कप
काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
बनाने की विधि:
एक पैन में पाइनएप्पल के टुकड़े, चीनी, सिरका, और पानी डालकर मध्यम आंच पर पकाएं.
मिश्रण को धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं, बीच-बीच में चलाते रहें ताकि चटनी पैन से चिपके नहीं.
ठंडी चटनी को एक साफ जार में डालकर फ्रिज में रखें. यह चटनी लगभग 1-2 हफ्ते तक अच्छी रहती है.
परोसने का तरीका:
यह चटनी पार्टी और त्योहार के लिए एक परफेक्ट डिप बन जाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-apart-from-coriander-and-onion-chutney-this-time-try-sweet-and-sour-pineapple-chutney-note-the-recipe-ws-l-9555575.html