Home Food पूड़ी और पराठे बनाने के लिए आटे में तेल और घी कब...

पूड़ी और पराठे बनाने के लिए आटे में तेल और घी कब डालें? जानें इसका सही समय और तरीका

0


Oil or ghee in dough for fluffy roti, रोटी, पराठा और पूड़ी ये तीनों हमारे दैनिक आहार के हिस्सा हैं. घर पर रोजाना रोटी या पराठा सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक, के लिए बनाया जाता है. रोटी और पराठा बनाना तो बहुत आसान है, यदि शुरुआत में बिगड़ता है तो धीरे-धीरे बनते-बनते यह सभी से परफेक्ट बन जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि रोटी या पराठा के आटा में तेल और घी डालने से क्या होता है? इसके अलावा रोटी और पराठा के आटा में तेल और घी कब डालना चाहिए, घी और तेल डालने का सही समय क्या है? तो आज हम आपके इन दोनों सवालों का जवाब लेकर आए हैं. इन दोनों सवालों के जवाब के बाद आप भी अब होटल जैसी स्वादिष्ट और कुरकुरी रोटी पराठा अपने हाथों से बना सकते हैं.

रोटी-पराठा के आटे में घी और तेल डालने से क्या होता है?

रोटी और पराठा का आटा गूंथते वक्त यदि हम उसमें एक से दो चम्मच तेल डालते हैं, तो उसके कई फायदे होते हैं. पहला फायदा तो रोटी और पराठा का स्वाद बहुत टेस्टी हो जाता है. तेल और घी वाले आटे से स्वाद बहुत अच्छा आता है और जिसे भी घी लगाकर रोटी और पराठा खाना पसंद नहीं है, तो आप उनके लिए आटा में ही घी मिलाकर आटा गूंथ सकते हैं. इसके अलावा रोटी और पराठा में यदि हम तेल या घी डालते हैं, तो उससे रोटी-पराठा बहुत कुरकुरा, सॉफ्ट और खस्ता बनता है.

रोटी-पराठा के आटा में तेल और घी कब डालें?

रोटी और पराठा का आटा तैयार करते वक्त पानी डालने से पहले यदि तेल या घी डालेंगे, तो इससे आटा लगाने के लिए कम तेल और घी का इस्तेमाल होगा. साथ ही यह पूरे आटे में अच्छे से मिल जाएगी, जिससे स्वाद बहुत अच्छा आएगा. इसके अलावा पानी डालने से पहले तेल घी डालने से वह आटा में अच्छे से मिक्स होती है और डो तैयार करते वक्त आसानी भी होती है. बहुत से लोग आटा तैयार करने के बाद ऊपर से तेल या घी लेकर अच्छे से मलते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इससे डबल मेहनत लगता है, ऐसे में हमेशा आटा में पानी डालने से पहले घी डालें, यह स्वाद के लिए बहुत अच्छा होता है.

नोट- आटा में घी या तेल का ज्यादा इस्तेमाल न करें, यदि आटा में तेल या घी ज्यादा हो जाए तो रोटी न अच्छे से सिकेगी और स्वाद भी अच्छा नहीं आएगा. इसके अलावा पराठा बेलते वक्त उसमें भी तेल या घी को ब्रश की मदद से लगाकर बेल लें, ऐसा करने से भी पराठा खस्ता और कुरकुरा बनता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-when-to-add-oil-and-ghee-to-the-flour-for-making-puris-and-parathas-know-its-right-time-and-method-8522935.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version