Last Updated:
Bread Pizza Pocket Recipe: ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों के टिफिन को मजेदार और स्पेशल बनाने का बेहतरीन तरीका है. झटपट बनने वाली यह डिश पोषण और स्वाद दोनों से भरपूर है. तो अगली बार बच्चों के लंच की चिंता हो, तो इस आसान रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें.
ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों की फेवरेट डिश पिज़्ज़ा का आसान और झटपट वर्ज़न है.क्यों है खास ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट?
ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों की फेवरेट डिश पिज़्ज़ा का आसान और झटपट वर्ज़न है. इसमें हेल्दी सब्जियों के साथ चीज़ और पिज़्ज़ा सॉस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है. इसे आप डीप फ्राई या बेक दोनों तरीकों से बना सकती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह रेसिपी 20–25 मिनट में तैयार हो जाती है और इसमें कोई लंबी तैयारी नहीं करनी पड़ती.

बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री
- 1 छोटा चम्मच मक्खन
- 1 लहसुन की कली (बारीक कटी हुई)
- ½ प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 1 गाजर (बारीक कटी हुई)
- 3 बड़े चम्मच स्वीट कॉर्न
- ½ शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
- ¼ छोटा चम्मच नमक
- 3 बड़े चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
- ¼ कप मोत्ज़ारेला चीज़ (कसा हुआ)
- 9 स्लाइस ब्रेड (सफेद या ब्राउन)
- सील करने के लिए पानी
- तलने के लिए तेल
स्टफिंग तैयार करें – एक बड़ी कड़ाही में मक्खन गर्म करें. इसमें लहसुन और प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. अब इसमें गाजर, स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च डालें. नमक मिलाकर तेज आंच पर 2 मिनट तक पकाएं. इसके बाद इसमें पिज़्ज़ा सॉस डालें और अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें. मिश्रण को एक बाउल में निकालकर ठंडा होने दें और ठंडा होने के बाद इसमें मोज़रेला चीज़ डालकर मिक्स करें.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bread-pizza-pocket-recipe-how-to-make-crispy-cheesy-snack-at-home-for-kids-lunchbox-follow-step-by-step-quick-recipe-ws-l-9659799.html







