Thursday, October 2, 2025
24 C
Surat

बच्चों के टिफिन के लिए हेल्दी और टेस्टी सब्ज़ी पुलाव रेसिपी.


Last Updated:

अप्रैल में स्कूल शुरू होते ही बच्चों के टिफिन की चिंता होती है. हेल्दी और टेस्टी सब्ज़ी पुलाव बनाएं, जिसमें बासमती चावल, गाजर, मटर, शिमला मिर्च, टमाटर और मसाले शामिल हैं.

बच्चों के टिफिन में क्या रखूं, क्या आपको भी होती है रोज ये समस्या?

बच्चों के टिफिन के लिए रेसिपी,  कई जगहों पर अप्रैल में स्कूलों की नई क्लास की शुरूआत हो जाती है. ऐसे सबसे बड़ी परेशानी सामने आती है वो है, अपने बच्चों के टिफिन में क्या रखें? और यह एक दिन की परेशानी नहीं हैं, रोज ही ये सवाल आकर खड़ा हो जाता है. ऐसे में आपको अपने बच्चों के लिए ऐसे स्नैक्स बनाने चाहिए, जो स्वादिष्ट भी हों और सेहतमंद भी हों. यहां हम आज आपको हेल्दी और टेस्टी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप अपने बच्चों के टिफिन में रख सकतीं हैं:

Vegetable Pulao (सब्ज़ी पुलाव)

बनाने के लिए सामग्री:

1 कप बासमती चावल
1 गाजर (कटी हुई)
1/2 कप मटर
1/2 कप शिमला मिर्च (कटी हुई)
1 टमाटर (कटा हुआ)
1 प्याज (कटा हुआ)
1/2 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच हल्दी
1 चम्मच गरम मसाला
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
2-3 लौंग
1 छोटी दारचीनी
1-2 इलायची
नमक स्वाद अनुसार
2 चम्मच घी या तेल

बनाने की विधि:

1. चावल धोकर 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें.
2. एक पैन में घी या तेल गर्म करें. इसमें जीरा, लौंग, दारचीनी, इलायची डालें.
3. प्याज डालकर भूनें. फिर गाजर, शिमला मिर्च, मटर और टमाटर डालकर कुछ मिनट तक पकाएं.
4. अब हल्दी, जीरा पाउडर, और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें.
5. इसमें चावल और पानी डालकर ढककर पकाएं. चावल पूरी तरह से पकने तक कुक करें.
तैयार पुलाव को बच्चों के टिफिन में रखें. लीजिए आपकी स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी तैयार है.

homelifestyle

बच्चों के टिफिन में क्या रखूं, क्या आपको भी होती है रोज ये समस्या?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-what-should-i-put-in-my-kids-tiffin-do-you-also-face-this-problem-everyday-note-down-these-recipes-quickly-kids-will-also-be-happy-9117748.html

Hot this week

Capricorn Horoscope Today | 02 Octoer Makar Rashi Rashifal | Aaj Ka Makar Rashifal | Today Horoscope

Last Updated:October 02, 2025, 07:50 ISTAaj ka Makar...

गुरुवार रखते हैं व्रत तो जरूर सुनें ये कथा, बृहस्पति देव बनाए रखेंगे आशिर्वाद, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

https://www.youtube.com/watch?v=sNpWtqPTm1Yधर्म गुरुवार का व्रत रखने और बृहस्पति देव की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img