Home Food बरेली के इस स्टॉल से मिलेगा हाई-प्रोटीन फ्रेश चिकन और अंडे, हेल्दी...

बरेली के इस स्टॉल से मिलेगा हाई-प्रोटीन फ्रेश चिकन और अंडे, हेल्दी खाने वालों के लिए खुशखबरी!

0


Last Updated:

बरेली के आई.वी.आर.आई कैंपस में स्थित सी.ए.आर.आई स्टॉल पर ताजे अंडे और चिकन उचित दामों पर उपलब्ध हैं. वैज्ञानिक तकनीक से तैयार इन उत्पादों में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जो सेहतमंद और स्वच्छ हैं.

X

Cari 

विकल्प कुदेशिया/बरेली- अगर आप भी ताजा अंडा और मुर्गी का फ्रेश चिकन खाना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब आप बरेली के आई.वी.आर.आई कैंपस में स्थित सी.ए.आर.आई (CARI) के स्टॉल से ताजा अंडे और चिकन खरीद सकते हैं. यहां आपको उचित दामों में बढ़िया क्वालिटी का मीट और अंडे उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

यहां मिलेंगे ताजा अंडे और चिकन
सी.ए.आर.आई के स्टॉल पर आपको फ्रेश अंडे ₹140 प्रति किलो और बॉयल अंडे ₹160 प्रति किलो की दर से मिलेंगे. वहीं, चिकन भी उचित दाम पर उपलब्ध है. आप यहां से सुबह 10:30 बजे से अंडे और चिकन खरीद सकते हैं. यह सेवा शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में उपलब्ध रहेगी.

वैज्ञानिक तकनीक से तैयार किए गए अंडे और चिकन
सी.ए.आर.आई के वैज्ञानिक डॉक्टर जयदीप की विशेष तकनीक से तैयार किए गए अंडे और चिकन और भी अधिक सेहतमंद होते हैं. इन अंडों और चिकन में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं.

डायरेक्ट काउंटर से करें खरीदारी
अगर आप भी ताजे अंडे और चिकन खरीदना चाहते हैं, तो सी.ए.आर.आई के काउंटर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं. यहां मिलने वाले उत्पाद न केवल ताजे हैं, बल्कि बेहद स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले भी हैं.

स्वस्थ और स्वच्छ भोजन
सी.ए.आर.आई का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छ, ताजा और सेहतमंद अंडे व चिकन उपलब्ध कराना है. वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग कर यहां के उत्पादों को और अधिक पोषक तत्वों से भरपूर बनाया जाता है.

homelifestyle

बरेली के इस स्टॉल से मिलेगा हाई-प्रोटीन फ्रेश चिकन और अंडे, हेल्दी खाने वालों


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-good-news-for-meat-egg-lover-in-bareilly-local18-9140496.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version