Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

‘बिहार के अनमोल स्वाद’ इस कलाकार ने रेत पर बना दी GI टैग मिले उत्पाद की तस्वीर, CM नीतीश कुमार भी हो गए खुश


Last Updated:

बिहार दिवस समारोह के अवसर पर बिहार के रहने वाले चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की अद्भुत कलाकारी ने सबका मन मोह लिया. उनकी कलाकारी को देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनकी सराहना की.

X

मधुरेंद्र
title=मधुरेंद्र कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं.

/>

मधुरेंद्र कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं.

हाइलाइट्स

  • मधुरेंद्र कुमार की रेत कला ने सबका मन मोह लिया.
  • नीतीश कुमार ने मधुरेंद्र की कला की सराहना की.
  • बिहार दिवस पर 20 टन रेत पर अनमोल स्वाद की तस्वीर बनाई.

गया. बिहार के 113 साल पूरा होने पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में 22 से 25 मार्च तक चलने वाली बिहार दिवस समारोह के अवसर पर बिहार के रहने वाले चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की अद्भुत कलाकारी ने सबका मन मोह लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी कलाकारी को देखकर हैरान रह गए और उनकी सराहना करते दिखे. मधुरेंद्र ने 12 घंटो के कठिन परिश्रम के बाद 20 टन गंगा के रेत पर 10 फीट ऊंची रेत पर अपनी बेहतरीन कलाकृति के माध्यम से जर्दालू आम, मगही पान, मिर्चा धान, बिहार का गौरव शाही लीची, बिहार का धरोहर मिथिला मखाना व कतरनी चावल की तस्वीर को भी बखूबी के साथ उकेरी है और लिखा हैं ‘बिहार के अनमोल स्वाद.’

रेत पर बनी यह तस्वीर बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनी है. लोग इस सुंदर तस्वीर के साथ अपने मोबाइल फोन में सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. जिससे यह तस्वीर वायरल हो गई. सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के इनसभी उत्पादों को जीआई टैग लगने पर बिहार सरकार के कृषि विभाग को बधाई देते अपने फैंस को भी बिहार दिवस की शुभकामना भी दी.

बिहार का नाम कर किया रोशन
गौरतलब हो कि चम्पारण से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश और विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व ज्वलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं. वह अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापीत करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

बिहारवासी हुए गौरवान्वित
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान बिहार दिवस के भव्य उद्घाटन सत्र के दौरान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी दीर्घाओं के अवलोकन के दौरान कृषि विभाग के मुख्य द्वार के ठीक दाहिने ओर अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र द्वारा रेत पर बनाई गई ‘बिहार के अनमोल स्वाद’ पर पड़ी और अन्यास मुख्यमंत्री ने बोल पड़े वाह मधुरेंद्र कमाल कर दिया. आपके सारे कृतियां देश और दुनिया के लोगों को जागरूक करती रहती हैं. इसे हम सभी बिहारवासी गौरवान्वित महसूस करते हैं. आप जैसे कलाकार को बिहार में होना गर्व की बात है. आपको बधाई देता हूं आप निरंतर आगे बढ़ते रहे.

homelifestyle

‘बिहार के अनमोल स्वाद’ इस कलाकार ने रेत पर बना दी GI टैग मिले उत्पाद की तस्वीर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-priceless-taste-of-bihar-sand-artist-madhurendra-kumar-made-picture-gi-tag-product-on-sand-cm-nitish-kumar-praising-it-local18-9126412.html

Hot this week

Topics

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img