Wednesday, September 24, 2025
24.9 C
Surat

भागलपुर जाएं तो इन 5 जगहों का गोलगप्पा जरूर खाएं…भर जाएगा पेट पर मन नहीं, 10-20 तो खा जाते बच्चे! – Bihar News


Last Updated:

Bhagalpur Famous Golgappa: भागलपुर की मिठाइयों की ही तरह यहां के गोलगप्पे भी काफी पसंद किए जाते हैं. वैसे तो हर चौक-चौराहे पर आपको गोलगप्पे क ठेला मिल जाएगा लेकिन इन पांच जगहों की बात ही अलग है. लोग अगर इनमें से किसी भी एक जगह जाते हैं तो गोलगप्पे जरूर खाते हैं.

तीखा के साथ साथ ही चटपटा भी

गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह मे पानी आ जाता है. लेकिन क्या आपको पता है आप भागलपुर में सबसे टेस्टी गोलगप्पे कहां-कहां खा सकते हैं? चलिए आपको यहां की मशहूर गोलगप्पे की दुकानों के बारे में बताते हैं.

कई तरह के चीजो को डाल कर करता है तैयार

सबसे पहले बात करते हैं भागलपुर के शंकर टॉकीज के पास मिलने वाले गोलगप्पों की. यहां दो दुकानें पिछले कई वर्षों से लगती आ रही हैं लेकिन यहां के एक दुकानदार टोपी वाले भैया के नाम से प्रसिद्ध हैं जिनका गोलगप्पा वाकई लाजवाब है.

सबसे अलग यहां का मसाला व पानी बनाता है

अब बात करें खलीफाबाग चौक से सुजागंज जाने वाले बाजार की तो यहां पर आपको कई दुकानें गोलगप्पे की मिल जाएंगी. लेकिन तनिष्क शोरूम के पास लगने वाले दुकान के गोलगप्पे के लोग दीवाने हैं.

कंबाइंड बिल्डिंग के गेट के समीप लगता है दुकान

अगली दुकान है यहां की सबसे प्रसिद्ध गली एसम कॉलेज रोड पर. यहां शाम होते ही गलियों मे गोलगप्पे की दुकानों पर भीड़ लगने लगती है. क्योंकि यह गली गोलगप्पों के लिए काफी मशहूर है.

खुद से बना हुआ गोलगप्पा रहने के कारण मिलता है टेस्टी

इसके अलावा कचहरी चौक के चर्च गेट के सामने गोलगप्पे की दुकान लगती है. यहां पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है. ऐसे में यहां का स्वाद भी आप ले सकते हैं. इन सब जगहों में से यहां का गोलगप्पा काफी स्वादिष्ट होता है.

हरेक जगहों पर मिलता है स्पेशल गोलगप्पे

यहां गोलगप्पों की पूड़ी भी यह खुद ही तैयार करते हैं, इसलिए कितने भी पीस खा लो कोई समस्या नहीं होती. इनका मसाला भी खास होता है जिसे ये बड़े जतन से तैयार करते हैं.

homelifestyle

भागलपुर जाएं तो इन 5 जगहों का गोलगप्पा जरूर खाएं…भर जाएगा पेट पर मन नहीं!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-5-famous-golgappa-shops-of-district-do-eat-while-visiting-these-places-nice-taste-hygiene-one-gali-is-dedicated-local18-ws-kl-9555841.html

Hot this week

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img