05
प्रहलाद ठाकुर, एक खोवा व्यापारी, का कहना है कि ग्राहकों को दुष्प्रचार पर ध्यान नहीं देना चाहिए. खोवा बाजार में वर्षों से गुणवत्ता बनाए रखी जा रही है और यहां के व्यापारी पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. वहीं, अभिषेक गुप्ता, खोवा व्यापारी, बताते हैं कि आज भी दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग खोवा लेने के लिए बाजार में आते हैं.यहां की गुणवत्ता और ताजगी पर ग्राहकों का विश्वास अटूट है.आदर्श साहू, एक अन्य खोवा व्यापारी, का कहना है कि यह बाजार अपनी तरह का एकमात्र स्थान है, जहां शुद्ध और गुणवत्तायुक्त खोवा कम कीमत पर मिलता है. ग्राहक संतुष्टि उनकी प्राथमिकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-bilaspur-khowa-market-demand-history-50-years-tradition-local18-8801852.html