Home Food महाकुंभ में ऐसा देहाती रसगुल्ला मिलेगा जिसे आपने शायद ही खाया हो,...

महाकुंभ में ऐसा देहाती रसगुल्ला मिलेगा जिसे आपने शायद ही खाया हो, शिवा चाट भंडार पर लगेगा जमघट, हरीराम नमकीन भी होगा जलवा

0



Foods Attraction in Maha Kumbh Mela 2025: दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ का आगाज इस बार प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से हो रहा है. प्रशासन ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था कर ली है लेकिन मेले में इस बार लजीज व्यंजनों के शौकिन लोगों के लिए खास व्यवस्थाएं की गई है. आपको इस बार इलाहाबाद में ऐसे-ऐसे पकवान मिलेंगे कि आप इस शानदार डिलेसियस पकवानों के मुरीद बन जाएंगे. आप जहां-जहां निकलेंगे कुछ दूरी पर जरूर आपको ऐसे-ऐसे पकवानों के मशहूर सेंटर मिल जाएंगे. इलाहाबाद में ऐसे देहाती रसगुल्ले मिलेंगे जो आपने शायद ही कभी खाया हो. यह रसगुल्ले बहुत बड़े होते हैं और एक खाने से ही आपका पेट भर सकता है. आइए हम आपको इलाहाबाद के मशहूर दुकानों के बारे में बता रहे हैं जहां का स्वाद आपको दीवाना कर देगा.

इन स्वादिष्ट चीजों का स्वाद लेना न भूलें

1. देहाती रसगुल्ला-अगर आपको इलाहाबाद का एकदम खास पकवान का स्वाद लेना है तो देहाती रसगुल्ले को हर हाल में खाइएगा. यह रसगुल्ला साइज में बहुत बड़ा होता है. यह रसगुल्ला आपको अलोपीबाग में मिलेगा. देहाती रसगुल्ला के नाम से ही यह दुकान फेमस है. यहां पर आप इस देहाती रसगुल्ला का भरपूर आनंद ले सकेंगे.

2. शिवा चाट भंडार-अगर आप महाकुंभ में जा रहे हैं तो शिवा चाट भंडार के चाट का जरूर आनंद लीजिएगा. शिवा चाट भंडार न्यू बैरहाना में स्थित है. दूर-दूर तक लोग इस चाट को खाने के लिए आते हैं.

3. हरी राम स्वीट्स एंड नमकीन-यदि आपको इलाहाबाद में चाट और मिठाइयों का एक साथ आनंद लेना है तो हरी राम स्वीट्स भंडार आपके लिए सबसे मुफीद जगह है. यहां पर आपको तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां और नाश्ते में समोसा, चाट, जलेबी आदि मिल जाएंगे. हरीराम स्वीट्स एंड नमकीन चौक पर स्थित है.

4. जायसवाल के डोसे-अगर आपको दक्षिण भारतीय व्यंजनों का आनंद लेना है तो जायसवाल के डोसे की दुकान में जाना न भूलिएगा. जायसवाल के डोसे की दुकान में आपको शानदार डोसे, सांभर, इडली बरा, उत्पम आदि मिल जाएंगे. यह दुकान मेडिकल चौराहे पर स्थित है.

5. नेत्रम कचौड़ी-यदि आपको शाम में शानदार नाश्ता करने का मन है तो नेत्रराम कचौड़ी की दुकान में जरूर जाइएगा. यहां आपको हर तरह के नॉर्थ इंडियन नाश्ते मिल जाएंगे. खाकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. नेत्रम कचौड़ी की दुकान इतना फेमस हो गई कि इसके नाम से चौक का नाम हो गया है. यह कटरा रोड के नेत्रम चौराहे पर स्थित है.

6. पंडित जी चाट भंडार-आप अगर इलाहाबाद जा रहे हैं तो एक दिन पंडित चाट भंडार पर जरूर जाइएगा. आपको शानदार स्वाद मिलेगा. आप पंडित चाट भंडार के पकवानों के दीवाने हो जाएंगे. पंडित चाट भंडार इंडियन प्रेस चौराहा, कर्नलगंज में स्थित है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-maha-kumbh-mela-2025-unique-dehati-rasgulla-to-shiva-chat-bhandar-to-hariram-namkeen-attraction-in-allahabad-prayagraj-8888039.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version