Desi Kalakand Recipe: भरतपुर की मिठाइयों में अगर किसी एक नाम का जिक्र सबसे पहले होता है, तो वह है ‘देसी कलाकंद’. यह मिठाई न केवल भरतपुर शहर में बल्कि आसपास के क्षेत्रों जैसे बयाना, रूपवास, डीग और कुम्हेर तक भी बेहद लोकप्रिय है. तीज-त्योहार, शादी-ब्याह या पारिवारिक आयोजनों में इस मिठाई का होना मानो परंपरा बन गया है. Bharat.one की टीम ने जब भरतपुर के प्रसिद्ध हलवाई वकील जी से इस मिठाई की रेसिपी और बनाने की विधि के बारे में बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि “कलाकंद बनाने में समय और धैर्य दोनों की जरूरत होती है, लेकिन इसका स्वाद ऐसा होता है कि एक बार खाने वाला इसे फिर भूल नहीं पाता.” यह मिठाई भरतपुर की मिठाई संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/recipe-desi-kalakand-rajasthan-famous-sweet-bharatpur-local18-9824721.html
