फिरोजाबाद, मिठाई के शौकीनों के लिए एक विशेष जगह है, जहां काजू से बनी एक खास मिठाई अपने अनोखे स्वाद के लिए जानी जाती है. इसे बनाने की पारंपरिक विधि भी इसे एक विशेष स्थान देती है. इस मिठाई की हर बाइट में काजू की मिठास और चांदी की सजावट इसे लजीज बनाती है. चाहे त्योहार हो या कोई खास अवसर, काजू बर्फी हमेशा मिठाई की टोकरी में एक अनिवार्य स्थान रखती है. अगर आप भी इस खास मिठाई के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और इसे घर पर बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसकी अनोखी प्रक्रिया और विशेषताएं!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-famous-sweet-of-firozabad-recipe-of-kaju-katli-price-1-kg-in-up-local18-8756847.html
