Home Food मुंह में पानी ला देगी ये मिर्ची भजिया, 35 साल से वैसा...

मुंह में पानी ला देगी ये मिर्ची भजिया, 35 साल से वैसा ही स्वाद, जान लें सीक्रेट रेसिपी – Chhattisgarh News

0


Last Updated:

Raipur Food: दुरदेशी विभार ने Bharat.one से कहा कि मिर्ची भजिया बनाना सिर्फ एक काम नहीं बल्कि एक कला है. बरसों की मेहनत और अनुभव के चलते उन्होंने इस रेसिपी को एक परफेक्ट रूप दिया है. अगर कोई चाहे तो इसे बनाने की इ…और पढ़ें

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशालपुर इलाके में एक छोटा सा होटल है. वहां काम करने वाले कर्मचारी पिछले 35 वर्षों से अपने अनोखे और लाजवाब मिर्ची भजिया के लिए मशहूर है. यहां का मिर्ची भजिया न सिर्फ रायपुरवासियों बल्कि दूर-दूर से आने वाले लोगों की भी खूब पसंद आता है. इस होटल के अनुभवी रेसिपी मास्टर दुरदेशी विभार ने Bharat.one को बताया कि मिर्ची भजिया बनाने की उनकी खास विधि एकदम पारंपरिक है और इसके पीछे वर्षों का अनुभव छिपा हुआ है. रेसिपी बताते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले मिर्ची भजिया के लिए बड़ी हरी मिर्ची का चयन किया जाता है. इन्हें अच्छी तरह से धोने के बाद इनके ऊपर हल्के से चीरे बनाए जाते हैं ताकि मसालों का स्वाद मिर्ची के अंदर तक समा सके. इसके बाद विशेष मसाला मिश्रण तैयार किया जाता है, जिसमें नमक, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, चाट मसाला और अमचूर पाउडर मिलाया जाता है.

उन्होंने कहा कि यह मसाला मिश्रण मिर्ची के अंदर भर दिया जाता है ताकि हर निवाले में स्वाद का धमाका हो. इसके बाद बेसन का खास घोल तैयार किया जाता है. बेसन घोल बनाना बहुत मायने रखता है. यह न ज्यादा पतला और न ही ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए. मिर्ची को बेसन के घोल में डुबोकर अच्छी तरह से कोट किया जाता है और फिर गरम तेल में धीरे-धीरे तला जाता है. खास बात यह है कि मिर्ची भजिया को धीमी आंच में पकाना सबसे जरूरी होता है. यदि तेज आंच पर पकाया जाता है, तो मिर्ची का स्वाद पूरी तरह से नहीं उभर पाता है.

एक प्लेट मिर्ची भजिया की कीमत 30 रुपये
उन्होंने आगे कहा कि मिर्ची भजिया को कम से कम 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाना चाहिए. इससे मिर्ची के अंदर का मसाला अच्छे से घुलकर बाहरी कुरकुरी परत के साथ मिल जाता है और जायका दोगुना हो जाता है. जब भजिया पूरी तरह से सुनहरा भूरा हो जाता है, तो इसे परोसा जाता है. एक प्लेट मिर्ची भजिया की कीमत मात्र 30 रुपये रखी गई है, जो स्वाद और मात्रा दोनों में ग्राहकों के लिए किफायती है. भजिया के साथ दही चटनी और तीखी चटनी भी परोसी जाती है, जिससे हर ग्राहक को लाजवाब स्वाद का अनुभव होता है. कुशालपुर के निवासी और आसपास के क्षेत्रों से आए लोग विशेष तौर पर इस भजिया को चखने आते हैं.

केवल एक काम नहीं बल्कि कला
दुरदेशी विभार का कहना है कि मिर्ची भजिया बनाना केवल एक काम नहीं बल्कि एक कला है. वर्षों की मेहनत और अनुभव के चलते उन्होंने इस रेसिपी को एक परफेक्ट रूप दिया है. उनके अनुसार, अगर कोई चाहे तो इस विशेष तकनीक से सीखकर खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मुंह में पानी ला देगी मिर्ची भजिया, 35 साल से सेम टेस्ट…ये है सीक्रेट रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-mirchi-bhajiya-secret-recipe-durdeshi-vibhar-making-this-from-35-years-local18-9603508.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version