Home Food मोमो या नूडल्स नहीं, इस देसी पकवान के दीवाने हो गए हैं...

मोमो या नूडल्स नहीं, इस देसी पकवान के दीवाने हो गए हैं जमशेदपुर के लोग! जानें ऐसा क्या है खास?

0


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Jamshedpur Street Food: जमशेदपुर के आदित्यपुर अंबेडकर चौक पर स्थित विवेक जी के पकोड़े इन दिनों खास चर्चा में हैं. 10 से अधिक तरह के पकोड़े सिर्फ 20 रुपए में मिलते हैं, जो कम कीमत में बेहतरीन स्वाद और क्वालिटी क…और पढ़ें

X

Food

हाइलाइट्स

  • विवेक जी के पकोड़े जमशेदपुर में मशहूर हैं.
  • 20 रुपए प्रति प्लेट में 10 से अधिक प्रकार के पकोड़े.
  • शाम 4 से रात 10 बजे तक अंबेडकर चौक, आदित्यपुर पर उपलब्ध.

जमशेदपुर. जमशेदपुर अपने खानपान के शौकीनों के लिए मशहूर है. शहर की हर गली, चौराहे और मोहल्ले में आपको स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं आदित्यपुर अंबेडकर चौक के पास स्थित विवेक जी के पकोड़े. खास बात यह है कि वे सिर्फ एक टेबल पर अपनी दुकान लगाते हैं, लेकिन फिर भी 10 से अधिक तरह के पकोड़े बेचते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

क्या है खास?
विवेक जी के स्टॉल पर कई अनोखे और स्वादिष्ट पकोड़े मिलते हैं, जिनमें कुरकुरी और मसालेदार आलू की टेस्टी वैरायटी की पोटैटो ट्विस्टर रोल, नर्म और स्वादिष्ट पनीर के टुकड़ों से बना पनीर पकोड़ा, मशरूम के अनोखे स्वाद के साथ मशरूम पकोड़ा, समुद्री स्वाद पसंद करने वालों के लिए खास ऑयस्टर पकोड़ा, सेहतमंद और टेस्टी ब्रोकली पकोड़ा, पारंपरिक स्वाद के साथ गोभी पकोड़ा, हल्का और क्रिस्पी पालक पकोड़ा, अनोखा और लाजवाब प्याज के पत्तों का पकोड़ा, मूंगा के पत्तों के पकोड़े शामिल हैं.

सस्ता और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड
इन सभी पकोड़ों की कीमत सिर्फ 20 रुपए प्रति प्लेट है. कम कीमत होने के बावजूद इनका स्वाद और क्वालिटी बेहतरीन होती है. इसका एक कारण यह भी है कि स्टॉल NIT जमशेदपुर के पास स्थित है, जिससे यहां कॉलेज के छात्रों की भारी भीड़ लगी रहती है. स्टूडेंट्स के बजट को ध्यान में रखते हुए विवेक जी ने अपने पकोड़ों की कीमत कम रखी है, जिससे यह हर किसी के लिए किफायती बने रहें.

कब और कहां मिलेंगे यह पकोड़े?
अगर आप भी इन लाजवाब पकोड़ों का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच अंबेडकर चौक, आदित्यपुर जाना होगा. इस समय दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है, खासकर कॉलेज के छात्र और स्थानीय लोग यहां पकोड़े खाने के लिए जरूर आते हैं.

जमशेदपुर वालों की पहली पसंद
विवेक जी के पकोड़े कम कीमत, अच्छी क्वालिटी और शानदार स्वाद के कारण शहर में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. अगर आप जमशेदपुर में रहते हैं या यहां घूमने आ रहे हैं, तो इन खास पकोड़ों का स्वाद जरूर चखें.

homelifestyle

मोमो या नूडल्स नहीं, इस देसी फूड के दीवाने हो गए हैं लोग! जानें ऐसा क्या है?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-now-enjoy-amazing-gobhi-aalu-paneer-onion-palak-pakodas-at-low-prices-in-jamshedpur-local18-9018282.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version