Home Food यूपी में यहां मिलता है लाजवाब ऑर्गेनिक कुल्हड़ पिज्जा, युवाओं का बना...

यूपी में यहां मिलता है लाजवाब ऑर्गेनिक कुल्हड़ पिज्जा, युवाओं का बना फेवरेट फूड

0


मथुरा: यूपी के वृंदावन में एक ऐसी दुकान है. जहां पर आपको पिज्जा ऑर्गेनिक और हेल्थी मिलेगा. इस पिज्जा को खाने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा और आपका पेट भी सुरक्षित रहेगा. यहां के कुल्लड़ पिज्जा के लोग इतने दीवाने हैं कि शाम होते ही दुकान पर एकत्रित होना शुरू हो जाते हैं. फिर देखते ही देखते कुल्लड़ पिज्जा खाने वालों का जमघट लग जाता है.

ऑर्गेनिक फूड से बनाया जाता है पिज्जा
वृंदावन के ओमेक्स सिटी के अंदर दुकान नंबर B-69 यहां मिलेट्स फूड्स के लिए जानी जाती है. यहां लोग हर दिन लोगों का जमघट लगता है. यहां का आर्गेनिक फूड्स लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. शाम होते ही इस दुकान पर लोग इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं.

दुकान चलाने वाली संचालिका ने बताया
वहीं, अंकुरम फार्म दुकान की संचालिका दयामयी राधिका देवी दासी ने लोकल18 से बताया कि इस दुकान को करीब 3 महीने पहले ही शुरू किया था. उन्होंने बताया कि यहां पर सभी ऑर्गेनिक फूड्स हम लोग सर्व करते हैं, लोगों को कुछ अच्छा और हेल्थी मिले. इसलिए यह दुकान शुरू की गई है. जहां 95% लोगों को हम अच्छा खाना सर्व करते हैं. यहां पर आने वाले सभी लोग एक बार यहां का फूड ट्राई करने के बाद बार-बार आते हैं.

जानें कुल्लड़ पिज्जा की खासियत
राधिका ने बताया कि सबसे अधिक यहां पर कुल्लड़ पिज्जा की सेल होती है. कुल्लड़ पिज्जा इतना लोगों को पसंद आता है कि शाम होते ही दुकान पर आना शुरू हो जाते हैं. पिज्जा बनाने में जो भी आइटम वह यूज करते हैं. वह सभी ऑर्गेनिक है और खेती से उगाया हुआ है. यहां का पिज्जा लोगों को बेहद पसंद है. यहां कुल्लड़ पिज्जा की, जो कीमत रखी गई है, वह 100 रुपए प्रति कुल्लड़ रखी गई है.

जानें कुल्हड़ पिज्जा की कीमत
वहीं, दुकान पर पिज्जा का आनंद लेने आई कृति नाम की युवती ने बताया कि यहां का पिज्जा सबसे लाजवाब है. यहां का टेस्ट उतना ही ब्रांडेड है, जितना पिज्जा का होता है. यहां पर लोग मैदे से बना पिज्जा नहीं खाते हैं. यहां मिलेट्स फूड्स से पिज्जा तैयार किया जाता है. साथ ही इस दुकान का नाम भी मिलेट्स फूड्स है. यहां का आर्गेनिक पिज्जा लोगों खाना पसंद करते हैं.

जानें कब तक खुलती है दुकान
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन हम लोग यहां शाम को पिज्जा का आनंद लेने के लिए आते हैं और बड़े प्यार से यह पिज्जा बनती हैं. 100 रूपए से रखी गई है. कुल्लड़ पिज्जा की कीमत शाम 6 बजे से रात 10.30 बजे तक दुकान खुलती है. यहां प्रतिदिन होती है. यहां दर्जनों के करीब लोग आर्डर भी करते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ankuram-farm-shop-kulhad-pizza-recipe-mathura-first-choice-youth-millets-food-local18-8695313.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version