Last Updated:
राजस्थानी दही-पापड़ की सब्जी सिर्फ 10 मिनट में बनती है. इसमें पापड़, दही, बेसन और मसाले मिलाकर तैयार ग्रेवी रोटी या चावल के साथ परोसी जाती है.
यह रही राजस्थानी दही-पापड़ की सब्जी की झटपट बनने वाली रेसिपी, जो सिर्फ 10 मिनट में तैयार हो जाती है. जब घर में सब्जी न हो और कुछ स्वादिष्ट बनाना हो, तो यह रेसिपी एकदम परफेक्ट है.
सामग्री (2-3 लोगों के लिए):
- पापड़ – 3 (भुने और टुकड़ों में तोड़े हुए)
- दही – 1 कप (फेंटा हुआ)
- बेसन – 1 बड़ा चम्मच
- सरसों का तेल – 1 बड़ा चम्मच
- जीरा – ½ चम्मच
- राई – ½ चम्मच
- हींग – एक चुटकी
- मेथी दाना – ¼ चम्मच
- हल्दी पाउडर – ½ चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
- धनिया पाउडर – 1 चम्मच
- गरम मसाला – ¼ चम्मच
- कसूरी मेथी – 1 चम्मच (क्रश की हुई)
- हरा धनिया – सजावट के लिए
- नमक – स्वादानुसार
- पानी – लगभग 1 कप
बनाने की विधि:
- पापड़ तैयार करें
तवे पर पापड़ को हल्का सेंक लें और टुकड़ों में तोड़कर अलग रख लें. - दही का घोल बनाएं
एक बाउल में दही, बेसन, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और थोड़ा पानी डालकर अच्छे से फेंट लें ताकि कोई गाठें न रहें. - तड़का लगाएं
कढ़ाही में सरसों का तेल गरम करें. उसमें जीरा, राई, हींग और मेथी दाना डालें. मसाले चटकने लगें तो गैस धीमी कर दें. - दही का घोल डालें
अब दही-बेसन का घोल डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं ताकि दही फटे नहीं. इसमें थोड़ा पानी मिलाकर ग्रेवी को उबाल आने तक पकाएं. - पापड़ मिलाएं
अब इसमें पापड़ के टुकड़े डालें और 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. - फिनिशिंग टच
गरम मसाला और कसूरी मेथी डालें. ऊपर से हरा धनिया छिड़कें और गरमागरम परोसें.
परोसने का तरीका:
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-quickly-prepare-rajasthani-curd-papad-curry-it-will-be-ready-in-just-10-minutes-ws-ln-9788072.html
