Home Food लखनऊ के गोमती नगर में दोस्तों की चाय: चाय प्रेमियों का हॉटस्पॉट

लखनऊ के गोमती नगर में दोस्तों की चाय: चाय प्रेमियों का हॉटस्पॉट

0


Agency:Local18

Last Updated:

Famous Tea Stall: लखनऊ के गोमती नगर में स्थित ‘दोस्तों की चाय’ चाय प्रेमियों के बीच काफी मशहूर मानी जाती है. दुकानदार संदीप पांडेय ने Local18 को बताया कि इस दुकान का माहौल जीवंत है और यहां चाय के साथ स्नैक्स भ…और पढ़ें

X

दोस्तों की चाय, लखनऊ 

हाइलाइट्स

  • गोमती नगर में स्थित ‘दोस्तों की चाय’ प्रसिद्ध है.
  • चाय के साथ स्नैक्स (मैगी, मोमोज) भी मिलते हैं.
  • इस दुकान का माहौल बहुत ही आकर्षक है.

लखनऊः गोमती नगर विस्तार में स्थित “दोस्तों की चाय” की दुकान चाय प्रेमियों के बीच बेहद प्रसिद्ध है. यह दुकान जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर एक के पास स्थित है और चाय के शौकिनों का दिन भर यहां जमावड़ा लगा रहता है. दोस्तों की चाय को इस नाम से ही एक खास पहचान मिली है और यह जगह चाय प्रेमियों के बीच एक प्रमुख हॉटस्पॉट बन चुकी है.

इस दुकान का माहौल पूरी तरह से अलग है, जहां पर चाय पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां के चाय प्रेमियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कई बड़े लोग भी अपनी लग्जरी गाड़ियों से चाय का आनंद लेने यहां पहुंचते हैं. दोस्तों की चाय का माहौल बहुत ही जीवंत और आकर्षक है, यहां पर बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. टेबल और कुर्सियों की लंबी कतारें आपको इस जगह पर मिलेंगी, जिन पर लोग चाय की चुस्की लेते हुए अपने दिन का आनंद उठाते हैं.

राजधानी की सबसे अच्छी चाय
इसके अलावा, दोस्तों की चाय में चाय के साथ-साथ कई स्वादिष्ट स्नैक्स भी उपलब्ध हैं, जैसे मैगी, बंद मक्खन और मोमोज. चाय के साथ ये व्यंजन चाय प्रेमियों को और भी आकर्षित करते हैं. दोस्तों की चाय के मालिक संदीप पांडेय ने Local18 को बताया कि वह पिछले 8 सालों से इस व्यवसाय में हैं और उनका उद्देश्य हमेशा लखनऊ की सबसे बेहतरीन चाय लोगों तक पहुंचाना है.

इस दुकान की जानें खासियत
Local18 को संदीप पांडेय ने यह भी बताया कि उनकी दुकान सुबह पांच बजे से खुल जाती है और उनकी टीम की विशेषता यह है कि यहां की सर्विस काफी तेज है और यहां के कर्मचारी बहुत ही शिष्टता से अपने ग्राहकों के साथ पेश आते हैं. दोस्तों की चाय पर आने वाले ग्राहक न सिर्फ चाय का स्वाद लेते हैं, बल्कि यहां के कर्मचारियों की तत्परता और स्वागत से भी प्रभावित होते हैं.

homelifestyle

चाय प्रेमियों का हॉट स्पॉट है ये जगह, जहां अलग अंदाज में करते हैं स्वागत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-tea-lovers-hotspot-in-lucknow-famous-tea-stall-is-unique-very-crowded-here-local18-9006666.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version