Home Food व्रत में स्वाद का मजा! गोरखपुर के इन होटल्स में मिलेगा लाजवाब...

व्रत में स्वाद का मजा! गोरखपुर के इन होटल्स में मिलेगा लाजवाब शाकाहारी खाना

0


रजत भट्ट/ गोरखपुर- गोरखपुर में शुद्ध शाकाहारी भोजन पसंद करने वालों के लिए कई बेहतरीन होटल और रेस्टोरेंट मौजूद हैं. खासकर नवरात्रि के दौरान, जब श्रद्धालु व्रत रखते हैं, तब ये रेस्टोरेंट विशेष फलाहारी थाली भी उपलब्ध कराते हैं. यहां हम गोरखपुर के पांच प्रमुख शुद्ध शाकाहारी होटल और रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं, जहां सालभर वेज खाना मिलता है और नवरात्रि में भक्तों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किए जाते हैं.

चौधरी रेस्टोरेंट (विजय चौक)
गोरखपुर के विजय चौक में स्थित चौधरी रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी भोजन के लिए जाना जाता है. यहां पारंपरिक उत्तर भारतीय खाने के साथ-साथ नवरात्रि के दौरान विशेष फलाहारी थाली भी उपलब्ध होती है, जिसमें साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूड़ी और आलू की सब्जी शामिल होती है.

गणेश रेस्टोरेंट (गणेश चौराहा)
गणेश चौराहे पर स्थित यह रेस्टोरेंट स्वादिष्ट और शुद्ध शाकाहारी भोजन के लिए प्रसिद्ध है. नवरात्रि के दौरान यहां व्रत के अनुरूप फलाहार जैसे मखाने की खीर, आलू टमाटर की सब्जी और सिंघाड़े के आटे की पूड़ी उपलब्ध होती है.

अग्रवाल होटल
यह होटल शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए जाना जाता है और गोरखपुर के स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों के लिए विशेष व्रत थाली परोसी जाती है, जिसमें दही, फल, मखाने की खीर और अन्य सात्विक व्यंजन शामिल होते हैं.

कृष्णा भोग (गोलघर)
गोलघर में स्थित कृष्णा भोग अपनी स्वादिष्ट शाकाहारी थाली के लिए मशहूर है. नवरात्रि के दौरान यहां विशेष फलाहार व्यंजन जैसे साबूदाना वडा, समा के चावल और कुट्टू के आटे की रोटी भी परोसी जाती है.

अन्नपूर्णा भोजनालय
यह भोजनालय शुद्ध शाकाहारी भोजन के लिए जाना जाता है और सालभर सात्विक भोजन परोसता है. नवरात्रि के दौरान यहां विशेष फलाहारी व्यंजन तैयार किए जाते हैं, जिसमें फल, सूखे मेवे और उपवास में खाए जाने वाले विशेष पकवान शामिल होते हैं.

नवरात्रि में शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लें
गोरखपुर के ये होटल और रेस्टोरेंट नवरात्रि के दौरान भक्तों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं. अगर आप भी व्रत में स्वादिष्ट और शुद्ध शाकाहारी भोजन का आनंद लेना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-5-best-pure-vegetarian-hotels-and-restaurants-of-gorakhpur-local18-9142004.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version