Last Updated:
खाने में ज्यादा मिर्च होने पर उबले आलू, पनीर, टमाटर की प्यूरी या नारियल दूध मिलाकर तीखापन कम किया जा सकता है. ये घरेलू नुस्खे सब्जी का स्वाद बैलेंस करने में मदद करते हैं.

Cooking Tips: खाना बनाना भी एक कला है. जो हर किसी को नहीं आती है. जिसको खाना बनाने के लिए कहा भी जाएं, तो वो पहले सौ बहाने बनाएगा, और उसके बाद भी बात नहीं बनीं तो आपके सामने ऐसा खाना परोस देगा, जिसको देखकर ही आपको उसको खाने का मन नहीं करेगा. खाने में कहीं न कहीं कुछ कमी रह ही जाएगी. और अगर कहीं खाने में ज्यादा मिर्च हो जाए, तब तो क्या ही कहने. इस तरह के खाने से न केवल आपका पेट खराब होता है बल्कि खाने का स्वाद भी बिगड़ जाता है. ऐसे में सब्जी फेंकने की बजाय आप ये नुस्खे अपनाकर सकतीं हैं. जिससे आसानी से सब्जी में से मिर्च को कम किया जा सकता हैं. आइए जानते हैं ये कुछ घरेलू नुस्खे:
1. उबले हुए आलू मिलाएं
अगर सब्जी में मिर्च ज्यादा हो गई है तो उसमें उबले हुए आलू मिलाएं. ये तीखे स्वाद को बैलेंस करने का सबसे आसान तरीका है. आलू का टेक्सचर ऐसा होता है कि यह किसी भी ग्रेवी वाली सब्जी में आसानी से मिल जाता है. अगर सूखी सब्जी तीखी हो जाए, तो कटे हुए उबले आलू डालकर मिक्स करें.
2. पनीर करें मिक्स
अगर सब्जी या करी में मिर्च कम करनी हो तो आप पनीर का भी इस्तेमाल करें. इससे मिर्च का तीखापन बैलेंस हो जाता है. पनीर का हल्का और मलाईदार स्वाद तीखेपन को कम कर देता है. आप इसे ग्रेवी में छोटे-छोटे टुकड़े काटकर मिला सकते हैं या फिर ग्रेवी में इसे घोट कर डाल सकते हैं.
3. टमाटर की प्यूरी मिलाएं
अगर आपने ऐसी सब्जी बनाई है जिसमें टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, तो मिर्च कम करने के लिए आप टमाटर की प्यूरी भी मिला सकते हैं. टमाटर का खट्टा और हल्का मीठा स्वाद मिर्च को बैलेंस को जल्दी ही कम करने का काम करता है.
4. नारियल दूध या क्रीम मिक्स करें
सब्जी या करी में मिर्च ज्यादा होने पर नारियल दूध या क्रीम का उपयोग भी कर सकते हैं. ये चीजें मिठास बढ़ाती हैं और सब्जी में मलाईदार टेक्सचर भी लाती हैं. इसके अलावा सब्जी के तीखेपन को भी कम करती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-if-there-is-too-much-chilli-in-the-food-then-do-not-panic-adopt-these-methods-the-food-will-become-perfectly-balanced-ws-d-9130208.html