Last Updated:
सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स लड्डू बादाम, काजू, अखरोट, पिस्ता, खजूर, गुड़ और नारियल से बनते हैं, जो ऊर्जा, गर्माहट और इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार हैं. सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स के लड्डू न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. ये शरीर को गर्माहट देते हैं, ऊर्जा बढ़ाते हैं और इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं.
ठंड का मौसम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, या यूं कहिये शुरू हो भी चुका है. इस मौसम में कई तरह के लड्डू बनाए जाते हैं, जैसे गुड़, ड्राई फ्रूट्स, और भी कई प्रकार के लड्डू. सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स के लड्डू न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. ये शरीर को गर्माहट देते हैं, ऊर्जा बढ़ाते हैं और इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं. आइए जानें इन्हें बनाने का आसान तरीका और क्यों ये सर्दियों में खास हैं.
ड्राई फ्रूट्स लड्डू बनाने की रेसिपी
सामग्री:
- बादाम – 100 ग्राम
 - काजू – 100 ग्राम
 - अखरोट – 50 ग्राम
 - पिस्ता – 50 ग्राम
 - किशमिश – 50 ग्राम
 - खजूर – 200 ग्राम (बीज निकालकर)
 - नारियल पाउडर – 50 ग्राम
 - घी – 3-4 टेबलस्पून
 - इलायची पाउडर – 1 टीस्पून
 - गुड़ – 150 ग्राम (स्वादानुसार)
 
विधि:
- ड्राई फ्रूट्स भूनें
बादाम, काजू, अखरोट और पिस्ता को हल्का भून लें ताकि खुशबू आ जाए. फिर इन्हें दरदरा पीस लें. - खजूर और गुड़ तैयार करें
खजूर को बारीक काट लें. गुड़ को कद्दूकस कर लें. - मिश्रण बनाएं
एक कढ़ाई में घी गरम करें. उसमें खजूर और गुड़ डालकर हल्का पकाएं जब तक मिश्रण चिपचिपा हो जाए. - ड्राई फ्रूट्स और नारियल मिलाएं
अब इसमें पिसे हुए ड्राई फ्रूट्स और नारियल पाउडर डालें. इलायची पाउडर भी मिलाएं. अच्छे से मिक्स करें. - लड्डू बनाएं
मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें और फिर छोटे-छोटे लड्डू बना लें. 
सेहत के फायदे:
- एनर्जी बूस्टर – ड्राई फ्रूट्स में हेल्दी फैट और प्रोटीन होता है.
 - इम्यूनिटी बढ़ाता है – विटामिन और मिनरल्स से भरपूर.
 - सर्दियों में गर्माहट देता है – खजूर और गुड़ शरीर को हीट प्रदान करते हैं.
 - पाचन के लिए अच्छा – फाइबर से भरपूर.
 
क्यों जरूरी है सर्दियों में?
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-dry-fruit-laddus-in-winter-they-will-be-beneficial-for-your-health-and-will-also-protect-you-from-cold-ws-ln-9813756.html
