Thursday, November 20, 2025
19.7 C
Surat

सिर्फ 15 मिनट में बिना दूध के बनाएं मथुरा के पेड़े, बेहद सिंपल है रेसिपी


Last Updated:

Mathura ke Pede Recipe: क्या आपको मथुरा के पेड़े खाना पसंद है? यदि हां तो आप घर पर ही मथुरा के पेड़े बना सकते हैं. आपको इस घर के बने पेड़े का स्वाद काफी हद तक मथुरा के पेड़े जैसा लगेगा. इस स्पेशल पेड़े को बनाने…और पढ़ें

सिर्फ 15 मिनट में बिना दूध के बनाएं मथुरा के पेड़े, बेहद सिंपल है रेसिपी

मथुरा के पेड़े खाना पसंद है तो आप घर पर सिंपल रेसिपी से बनाएं.

हाइलाइट्स

  • मथुरा के पेड़े खाना पसंद है तो आप घर पर सिंपल रेसिपी से बनाएं.
  • पेड़े को सिर्फ 15 मिनट में आप घर पर बिना दूध के बना सकते हैं.
  • मिल्क पाउडर, घी और टगार से पेड़ा तैयार करें.

Mathura ke Pede Recipe: मथुरा के पेड़े का स्वाद तो आपने चखा ही होगा. जो भी खाता है ये पेड़ा, उसके स्वाद का दीवाना हो जाता है. ऐसा पेड़ा किसी और मिठाई की दुकान पर आसानी से मिलता भी नहीं है. वैसे आपको भी पसंद है ये मथुरा का पेड़ा तो आप काफी हद तक इस स्वाद का पेड़ा घर पर भी बना सकते हैं. होली 2025 (Holi 2025) भी आने वाली है तो आप मीठे में इस बार मथुरा के पेड़े बनाकर देखिए. मेहमानों को भी इसका स्वाद जरूर भाएगा. मास्टर शेफ पकंज भदौरिया ने मथुरा के परंपरागत पेड़े की रेसिपी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस पेड़े को आप सिर्फ 15 मिनट में ही घर पर बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मथुरा के पेड़े जैसा स्वाद वाला पेड़ा घर पर कैसे बनाएं.

पेड़ा बनाने में लगने वाला समय
तैयारी का समय- 15 मिनट
बनाने का समय- 15 मिनट
कितने लोगों के लिए-10-12

मथुरा का पेड़ा बनाने के लिए सामग्री
टगार बनाने के लिए (एक चीनी का बूरा होता है)
2 कप चीनी
½ कप पानी
1 बड़ा चम्मच घी

पेड़ा बनाने के लिए सामग्री
2 कप मिल्क पाउडर
4 बड़ा चम्मच घी
½ कप दूध
1 कप टगार

मथुरा के पेड़े बनाने की रेसिपी
सबसे पहले एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर उबालें. उबलने लगे तो लगातार चलाते रहें. जब चाशनी में झाग निकलने लगे तो इसमें घी डालकर मिक्स करें. गैस बंद कर दें. इसे लगातार तब तक चलाते रहें, जब तक की चीनी की ये चाशनी सूखकर बूरा सा न होने लगे. आप देखेंगे कि क्रिस्टलाइज्ड बूरा बनकर तैयार है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-mathura-peda-recipe-make-delicious-peda-at-home-in-15-minutes-without-using-milk-mathura-ke-pede-banane-ka-tarika-in-hindi-9090659.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 21 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 21, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img