Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

हरी धनिया के साथ मिला दें ये हरा पत्ता, बिना लहसुन-प्याज बनेगी लाजवाब चटनी, चाटते रह जाएंगे उंगली


अभिनव कुमार/दरभंगा: घरों में भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग तमाम तरह की चटनी बनाते हैं. हालांकि, आमतौर पर धनिया, लहसुन, अदरक, मिर्च और टमाटर आदि की चटनी बनाते हैं. आज हम आपको एक नए स्वाद वाली चटनी की रेसिपी बताने जा रहे हैं. अगर आपकी जुबान पर इसका स्वाद चढ़ता है तो यह चटनी भी आपके भोजन और व्यंजन का स्वाद बढ़ा देगी. इसे आप चावल, दाल, रोटी, पराठा और सब्जी के साथ बहुत मजे से स्वाद लेते हुए खाएंगे. हम आपको चटनी बनाने की विधि और उसके लिए जरूरी अन्य चीजों के बारे में भी बताएंगे.

हम बात कर रहे हैं धनिया पत्ता और मूली की चटनी के बारे में. इस चटनी की खास बात एक और भी है कि आप त्योहार में भी इसका उपयोग कर सकते हैं. इस चटनी में ना तो लहसन की जरूरत पड़ती है और ना ही इसमें प्याज की जरूरत होती है.

मूली और धनिया पत्ता की चटनी बनाने की विधि
इस चटनी को बनाने के लिए आपको 1 कप धनिया पत्ता, 1/2 कप मूली, कटा हुआ 3-4 लाल सूखी मिर्च, नमक स्वादानुसार, 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल चाहिए होगा.

चटनी बनाने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले, धनिया पत्ता और मूली को अच्छे से धो लें.
2. धनिया पत्ता को बारीकी से काट लें और मूली को भी छोटे-छोटे आकार में काट लें.
3. लाल सूखी मिर्च को अच्छे से पका लें.
4. मिक्सी जार में धनिया पत्ता, कटा हुआ मूली, पके हुए मिर्च, नमक और हल्का सरसों का तेल डालकर बारीकी से पीस लें.
5. बस, आपकी चटनी तैयार है.

चटनी के फायदे
मूली और धनिया पत्ता की चटनी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. मूली में विटामिन सी और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है. धनिया पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. मूली और धनिया पत्ता की चटनी एक अनोखा और स्वादिष्ट विकल्प है जो आपके खाने को और भी स्वादिष्ट बना सकता है. यह चटनी न केवल चावल, दाल के साथ अच्छी लगती है, बल्कि यह रोटी, पराठा और सब्जी के साथ भी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इस चटनी को जरूर बनाएं और अपने परिवार के साथ इसका आनंद लें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-green-chutney-recipe-without-onion-and-garlic-hara-dhaniya-mooli-patta-green-coriander-radish-leaf-chutney-recipe-in-hindi-local18-ws-l-9658716.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img