Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

हल्का, स्वादिष्ट और एनर्जी से भरपूर… सुबह के लिए नया ब्रेकफास्ट आइडिया, बच्चों से लेकर बड़ों की पसंदीदा डिश – Uttarakhand News


Last Updated:

मूंग दाल इडली की खासियत यह है कि इसमें चावल बिल्कुल नहीं होता. इसलिए यह हल्की बनती है और पचाने में भी बेहद आसान होती है. चावल की तुलना में मूंग दाल का पाचन अधिक सरल होता है, इस वजह से यह डिश उन लोगों के लिए भी सुरक्षित मानी जाती है जो हेल्दी और हल्के नाश्ते की तलाश में हैं.

 Moong Dal Idli, the new trend of healthy breakfast

आज के व्यस्त जीवन में हेल्दी और आसान नाश्ता ढूंढना चुनौती बन गया है. ऐसे में मूंग दाल इडली एक परफेक्ट विकल्प बनकर सामने आई है. यह डिश प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होने के साथ-साथ लो-फैट और लो-कार्ब भी है. बिना चावल के बनने वाली यह इडली पाचन के लिए हल्की होती है. सुबह के समय इसका सेवन पूरे दिन ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है. खासकर बच्चों के लिए यह हेल्दी ब्रेकफास्ट के रूप में बेहद उपयोगी मानी जा रही है. इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.

Make batter with protein-rich moong dal

मूंग दाल इडली की खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए सबसे पहले पीली मूंग दाल को 2-3 घंटे भिगोना जरूरी होता है. इसके बाद भिगोई हुई दाल को अदरक और हरी मिर्च के साथ पीसकर बैटर तैयार किया जाता है. मूंग दाल में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इस बैटर में सूजी और दही मिलाकर एक संतुलित मिश्रण तैयार होता है. घर पर यह बैटर बनाना आसान है और सेहत के लिहाज से भी बेहतर विकल्प है.

Balanced use of baking soda and salt

इडली का बैटर तैयार करने के बाद उसमें बेकिंग सोडा और नमक मिलाना आवश्यक होता है. यह न केवल बैटर को फूला बनाने में मदद करता है, बल्कि स्वाद भी बढ़ाता है. ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा की मात्रा ज्यादा न हो, ताकि स्वाद में खटास न आए. संतुलित मात्रा में बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर बैटर को इडली सांचे में डाला जाता है. इसके बाद स्टीमर में 10-15 मिनट तक इडली पकाई जाती है. इस तरह हेल्दी और स्वादिष्ट इडली नाश्ते के लिए तैयार हो जाती है.

Easy way to cook idli in a steamer

बागेश्वर की कुशल गृहिणी अनीता टम्टा ने Bharat.one को बताया कि मूंग दाल इडली को स्टीमर में पकाना बेहद आसान होता है. तैयार बैटर को इडली सांचे में डालकर ढककर 10-15 मिनट तक भाप में पकाया जाता है. इस प्रक्रिया से इडली मुलायम, पौष्टिक और हल्की बनती है. खास बात यह है कि इसमें चावल का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे यह जल्दी पचने वाली डिश बन जाती है. स्टीमर में पकाने से इडली का स्वाद बना रहता है और पोषक तत्व भी बरकरार रहते हैं. इसे परोसने से पहले राई और करी पत्ते के तड़के का स्वाद जोड़ें.

You will get a spicy taste from the tempering

इडली को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए राई और करी पत्ते का तड़का दिया जाता है. हल्के तड़के से इडली में चटपटा स्वाद जुड़ता है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. यह तड़का बनाने में भी बहुत आसान होता है. तेल में राई और करी पत्ते डालकर हल्का भूनें और तैयार इडली पर डालें. इससे इडली की खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं. तड़का लगाने से इडली खाने में और भी लजीज हो जाती है और खासकर बच्चों के लिए यह तरीका इडली को आकर्षक बनाता है.

Serve with Coconut and Peanut Chutney

मूंग दाल इडली को नारियल या मूंगफली की चटनी के साथ परोसने की परंपरा बनती जा रही है. नारियल की चटनी हल्की और स्वादिष्ट होती है, जबकि मूंगफली की चटनी प्रोटीन से भरपूर होती है. दोनों चटनियों में ताजगी और पौष्टिकता का संतुलन होता है. सांभर के साथ परोसने से यह नाश्ता और भी पूरा बन जाता है. खासकर छोटे बच्चों के लिए चटनी का स्वाद इडली के साथ उनकी रुचि को बढ़ाता है. यह संपूर्ण नाश्ता स्वास्थ्य और स्वाद का बेहतरीन मेल बन जाता है.

Being rice-free makes idlis more digestible

मूंग दाल इडली की खासियत यह है कि इसमें चावल बिल्कुल नहीं होता. इसलिए यह हल्की बनती है और पचाने में बेहद आसान होती है. चावल की तुलना में मूंग दाल का पाचन अधिक सरल होता है, इस वजह से यह डिश उन लोगों के लिए भी सुरक्षित मानी जाती है जो चावल के ज्यादा सेवन से बचना चाहते हैं. हेल्दी नाश्ते के रूप में इसे अपनाने से पेट को भारीपन नहीं होता और दिनभर ऊर्जा बनी रहती है. वजन नियंत्रण में भी यह एक उत्तम विकल्प साबित होती है.

 Try this healthy recipe in every kitchen

स्वास्थ्य और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बिनेशन लेकर आई यह मूंग दाल इडली हर किचन में ट्राई करने लायक है. यह डिश न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि जल्दी बनती है. आप चाहें तो इसे सप्ताह में एक-दो बार अपने नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए यह एक स्वस्थ और टेस्टी ऑप्शन बनकर उभरी है. हल्की तली हुई चटनी और सांभर के साथ परोसने से यह और भी संतुलित बनती है. घर पर बनाना आसान है और समय भी ज्यादा नहीं लगता, इसलिए इसे जरूर अपनाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्रोटीन से भरपूर…. आसानी से बनने वाला नाश्ता, जानिए खासियत और रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-moong-dal-idli-best-in-taste-and-nutrition-in-healthy-breakfast-digestion-snacks-idea-know-recipe-local18-ws-kl-9615387.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img