Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

हाथ में बोनलेस झींगा फिश की प्लेट, सामने प्रकृति का खूबसूरत नजारा… तिलैया डैम के किनारे मिलता है ये डेडली कॉम्बो!


Last Updated:

Koderma Famous Jhinga Fish Spot: तिलैया डैम पर टूरिस्ट्स घूमने तो आते ही हैं साथ ही यहां मिलने वाली बोनलेस झींगा मछली का स्वाद भी वे जमकर लेते हैं. इस डिश ने डैम को लोगों की फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर ला दिया है. प्रकृति का साथ और स्वाद की बहार, ये कॉम्बो एक फुर्सत भरी शाम के लिए परफेक्ट है.

Koderma Famous Jhinga Machali: रांची-पटना मुख्य राजमार्ग के किनारे स्थित जिले का तिलैया डैम न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बल्कि रोमांचक पर्यटन गतिविधियों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी मशहूर है. हर सप्ताह और छुट्टियों के दिनों में यहां झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बिहार से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. डैम का शांत पानी, चारों ओर फैली हरियाली और ठंडी हवाओं के बीच नौका विहार का आनंद लेना पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बन जाता है.

टूरिस्ट्स की फेवरेट डिश
डैम के किनारे स्थित छोटे-छोटे होटल और ढाबे यहां आने वालों के लिए स्वाद का भी खास इंतजाम करते हैं. इनमें से उरवां के समीप संचालित शिव शक्ति झींगा लाइन होटल खासतौर पर लोकप्रिय है. होटल के संचालक खूबलाल शर्मा ने बताया कि यहां 100 रुपये में 150 ग्राम बोनलेस झींगा मछली की प्लेट उपलब्ध कराई जाती है. तिलैया डैम में ही पाले गए झींगे को सरसों के तेल में धीमी आंच पर तलकर तैयार किया जाता है. टोमेटो और चिली सॉस के साथ परोसी जाने वाली यह डिश पर्यटकों की पसंदीदा बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: Thecha Recipe: महाराष्ट्रियन हरी मिर्च ठेचा जैसी है इस चटनी की रेसिपी…मलाइका अरोड़ा की फेवरेट!

खास होता है यहां का झींगा
उन्होंने बताया कि तिलैया डैम के झींगे अपने ताजे स्वाद और उच्च गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां आने वाले लोग सिर्फ प्राकृतिक दृश्यावली का आनंद ही नहीं लेते बल्कि झींगा मछली का स्वाद चखने के लिए भी बार-बार लौटते हैं. स्थानीय मछुआरे भी झींगा पालन से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झींगा मछली प्रोटीन और विभिन्न विटामिनों का भरपूर स्रोत मानी जाती है. इसके अलावा झींगा मछली खाने के कई दूसरे फायदे भी हैं.

कुल मिलाकर यह जगह ना केवल घूमने, प्रकृति का आनंद लेने के लिए परफेक्ट है बल्कि स्वाद के लिहाज से भी बेस्ट है. अगर आपको झींगा पसंद है तो एक बार यहां का टेस्ट जरूर ट्राय करें. पेट-मन दोनों भर जाएगा और आप बार-बार स्वाद लेने आएंगे.

authorimg

Raina Shukla

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हाथ में बोनलेस झींगा फिश की प्लेट, सामने प्रकृति का खूबसूरत नजारा, तिलैया…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-tilaiya-dam-boneless-jhinga-fish-new-attraction-taste-tourism-local18-ws-kl-9644716.html

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img