Last Updated:
Koderma Famous Jhinga Fish Spot: तिलैया डैम पर टूरिस्ट्स घूमने तो आते ही हैं साथ ही यहां मिलने वाली बोनलेस झींगा मछली का स्वाद भी वे जमकर लेते हैं. इस डिश ने डैम को लोगों की फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर ला दिया है. प्रकृति का साथ और स्वाद की बहार, ये कॉम्बो एक फुर्सत भरी शाम के लिए परफेक्ट है.
टूरिस्ट्स की फेवरेट डिश
डैम के किनारे स्थित छोटे-छोटे होटल और ढाबे यहां आने वालों के लिए स्वाद का भी खास इंतजाम करते हैं. इनमें से उरवां के समीप संचालित शिव शक्ति झींगा लाइन होटल खासतौर पर लोकप्रिय है. होटल के संचालक खूबलाल शर्मा ने बताया कि यहां 100 रुपये में 150 ग्राम बोनलेस झींगा मछली की प्लेट उपलब्ध कराई जाती है. तिलैया डैम में ही पाले गए झींगे को सरसों के तेल में धीमी आंच पर तलकर तैयार किया जाता है. टोमेटो और चिली सॉस के साथ परोसी जाने वाली यह डिश पर्यटकों की पसंदीदा बन चुकी है.
खास होता है यहां का झींगा
उन्होंने बताया कि तिलैया डैम के झींगे अपने ताजे स्वाद और उच्च गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां आने वाले लोग सिर्फ प्राकृतिक दृश्यावली का आनंद ही नहीं लेते बल्कि झींगा मछली का स्वाद चखने के लिए भी बार-बार लौटते हैं. स्थानीय मछुआरे भी झींगा पालन से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झींगा मछली प्रोटीन और विभिन्न विटामिनों का भरपूर स्रोत मानी जाती है. इसके अलावा झींगा मछली खाने के कई दूसरे फायदे भी हैं.
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-tilaiya-dam-boneless-jhinga-fish-new-attraction-taste-tourism-local18-ws-kl-9644716.html