Monday, November 3, 2025
26 C
Surat

हैदराबादी बिरयानी को फेल कर रहा है लखनऊ का साहू बिरयानी, स्वाद के दीवानों की लगती है भीड़, जानें रेसिपी


Last Updated:

Lucknow Sahu Biryani: यूपी की राजधानी लखनऊ में आपको तरह-तरह की बिरयानी खाने को मिल जाएगी, लेकिन हजरतगंज में ‘साहू बिरयानी’ का स्वाद आपको कहीं नहीं मिलेगा. इसका स्वाद इतना लाजवाब है कि खाने वालों की हमेशा भीड़ ल…और पढ़ें

X

साहू

साहू बिरयानी, लखनऊ 

हाइलाइट्स

  • लखनऊ की साहू बिरयानी हजरतगंज में प्रसिद्ध है.
  • चिकन और मटन बिरयानी के साथ कलेजी भी मिलती है.
  • मसालों का सीमित उपयोग, साफ-सफाई पर ध्यान.

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में ‘साहू बिरयानी’ पूरे शहर में फेमस है. यह दुकान लखनऊ के दिल कहे जाने वाले इलाके हजरतगंज में है. हजरतगंज में आप साहू सिनेमा आ जाएं. इसी के बगल में आपको छोटी सी जगह में साहू बिरयानी की दुकान मिल जाएगी. साहू की बिरयानी का स्वाद ऐसा है कि एक बार जो खा लेता है वह दोबारा अवश्य खाने पहुंचता है. इस बिरयानी की कीमत राजधानी लखनऊ के अन्य जगहों की अपेक्षा काफी कम है.

नॉनवेज के ये आइटम भी हैं उलब्ध

हजरतगंज के ‘साहू बिरयानी’ की दुकान पर आपको चिकन बिरयानी के साथ-साथ मटन बिरयानी भी मिल जाएगी. इसके साथ ही यहां पर आपको कलेजी भी खाने के लिए मिल जाएगी, जो और कहीं आसानी से आपको नहीं मिलेगी. यहां पर बनी कलेजी का स्वाद भी पूरे लखनऊ में प्रसिद्ध है. बिरयानी के साथ-साथ यहां की बनी कलेजी खाने के लिए भी लोग दूर-दूर से चले आते हैं. यहां पर आपको नॉनवेज से जुड़े सभी तरह के आइटम खाने को मिल जाएंगे. यहां हर आइटम लिस्ट में बोटी कबाब, हांडी चिकन, शामी कबाब, मटन कबाब शामिल रहता है.

‘साहू बिरयानी’ पूरे लखनऊ में प्रसिद्ध है. यहां का स्वाद ऐसा है कि जो आपको पूरे लखनऊ में कहीं नहीं मिलेगा. इसलिए यहां पर दूर-दूर से लोग साहू की बिरयानी खाने के लिए आते हैं. यहां पर बिरयानी खा रहे सर्वेश ने बताया कि वह अर्जुनगंज से यहां बिरयानी खाने आते हैं.

मसालों का नहीं है कोई जोड़

उन्हें जब भी बिरयानी खाने का मन होता है तो वह साहू बिरयानी ही खाने आते हैं. सर्वेश ने कहा कि यहां की बिरयानी में मसाले का उपयोग बहुत ही सीमित मात्रा में किया जाता है, जिससे यह नुकसान नहीं करता है. इसके साथ ही यहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है.

homelifestyle

यूपी में साहू बिरयानी का जलवा, हैदराबादी बिरयानी को कर रहा है फेल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-up-lucknow-hazratganj-sahu-biryani-shop-crowd-taste-lovers-know-recipe-local18-9060167.html

Hot this week

Topics

Som Pradosh Vrat Katha In Hindi | सोम प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:November 03, 2025, 06:31 ISTSom Pradosh Vrat...

गजब है तेरी माया… सुखबिंदर सिंह का ऐसा शिव भजन, जिसे सुन झूमने लगेंगे आप

https://www.youtube.com/watch?v=ymxaEvSRbho हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी...

ॐ जय शिव ओमकारा… इस आरती को सुनकर करें शिवजी की पूजा, जीवन हो जाएगा धन्य

https://www.youtube.com/watch?v=ymZMV0KqOtE हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img