Tuesday, October 7, 2025
25 C
Surat

3 foods for Glowing Skin: खूबसूरत त्वचा के लिए डाइट में फ्लैक्ससीड्स, अनार और अखरोट लें


Last Updated:

अलसी के बीज, अनार और अखरोट को रोजाना डाइट में शामिल करने से त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है, स्किन जवां रहती है और दोस्त भी आपके सीक्रेट पूछने लगेंगे.

इन 3 चीजों को खाएंगे तो हफ्तेभर में चमकने लगेगी त्वचा, दोस्त पूछेंगे सीक्रेटत्वचा चमकाने के लिए करें ये काम.
त्वचा की खूबसूरती और नैचुरल ग्लो के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या केमिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती, बल्कि रोजमर्रा की डाइट में कुछ सुपरफूड्स शामिल करने से भी अद्भुत निखार पाया जा सकता है. हमारी त्वचा का स्वास्थ्य सीधे तौर पर इस बात पर निर्भर करता है कि हम क्या खाते हैं. जब शरीर को पर्याप्त पोषण और जरूरी विटामिन्स मिलते हैं, तो अंदर से स्किन हेल्दी रहती है और बाहर से नैचुरल ग्लो नजर आता है. यहां हम बात कर रहे हैं ऐसी 3 चीजों की, जिन्हें अगर आप हफ्तेभर तक रोज खाएं तो आपकी स्किन में चमक साफ दिखने लगेगी और दोस्त भी आपके सीक्रेट के बारे में पूछने लगेंगे.

सबसे पहले आती है अलसी के बीज (Flaxseeds)- अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो स्किन की सूजन को कम करके नेचुरल मॉइस्चर बनाए रखती है. इसके लगातार सेवन से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और फाइन लाइन्स कम नजर आती हैं. आप अलसी को भूनकर सलाद, स्मूदी या दही में डालकर खा सकते हैं. इसे रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच पानी के साथ लेने से भी त्वचा पर तेजी से निखार आता है और यह पाचन को बेहतर बनाकर टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है.

दूसरा सुपरफूड है अनार (Pomegranate)- अनार को स्किन के लिए सुपरफ्रूट कहा जाता है क्योंकि इसमें विटामिन सी, पोटैशियम और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं. यह न सिर्फ त्वचा को ग्लोइंग बनाता है, बल्कि कोलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है, जिससे स्किन टाइट और जवां बनी रहती है. रोज सुबह एक कटोरी अनार के दाने खाने से खून साफ होता है और फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाव होता है. अनार का जूस भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो स्किन को गहराई से पोषण देता है और चेहरे पर नेचुरल रेडियंस लाता है.

तीसरी चीज है अखरोट (Walnuts)- अखरोट में विटामिन ई, हेल्दी फैट्स और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती है. इसके नियमित सेवन से ड्रायनेस की समस्या खत्म होती है और स्किन में नेचुरल ब्राइटनेस आती है. अखरोट का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं. चाहें तो इसे स्नैक्स के तौर पर दिन में भी खाया जा सकता है. अखरोट का तेल भी स्किन पर मसाज करने से ग्लो बढ़ाने में मदद करता है.

इन तीनों चीजों को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करने से हफ्तेभर में फर्क साफ नजर आएगा. साथ ही पर्याप्त पानी पीना, पर्याप्त नींद लेना और जंक फूड से दूरी बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है. इन हेल्दी फूड्स के साथ अगर आप रोज 15–20 मिनट योग या मेडिटेशन करें, तो आपकी त्वचा और भी ज्यादा रिफ्रेश और हेल्दी दिखेगी. ये आसान टिप्स न सिर्फ आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देंगे, बल्कि लंबे समय तक उसे जवां और बेदाग बनाए रखेंगे.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इन 3 चीजों को खाएंगे तो हफ्तेभर में चमकने लगेगी त्वचा, दोस्त पूछेंगे सीक्रेट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-flaxseeds-pomegranate-walnut-reveal-secret-to-natural-skin-glow-ws-kl-9621922.html

Hot this week

मंगलवार को जरूर करें हनुमान की आरती, बजरंगबली करेंगे हर काम में मदद, पूरा दिन जाएगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=4_o_VfBENsA मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना...

Topics

मंगलवार को जरूर करें हनुमान की आरती, बजरंगबली करेंगे हर काम में मदद, पूरा दिन जाएगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=4_o_VfBENsA मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img