Home Food 5 healthy mexican food for good health: हेल्दी स्किन और फिटनेस के...

5 healthy mexican food for good health: हेल्दी स्किन और फिटनेस के लिए 5 बेस्ट मैक्सिकन डिशेज के फायदे.

0


Last Updated:

क्सिकन डिशेज न सिर्फ स्वाद में लाजवाब हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. इनमें मौजूद विटामिन, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स शरीर को अंदर से एनर्जी देते हैं और स्किन को बाहर से ग्लोइंग बनाते हैं. इन डिशेज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये हल्की, पौष्टिक और आसानी से डाइजेस्ट होने वाली हैं. अगर आप स्वाद के साथ हेल्दी स्किन और फिट बॉडी चाहते हैं, तो इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

अगर आप हेल्दी और टेस्टी डाइट का मजा लेना चाहते हैं, तो मैक्सिकन फूड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. मैक्सिकन डिशेज न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती हैं, बल्कि इनमें पोषक तत्व भी भरपूर होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग और शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखते हैं. खास बात यह है कि इनमें इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे बीन्स, एवोकाडो, कॉर्न और ऑलिव ऑयल हमारी डेली डाइट को हेल्दी बनाती हैं. आइए जानते हैं ऐसी 5 मैक्सिकन डिशेज़ जो आपको जवां बनाए रखेंगी और शरीर को फिट रखेंगी.

ग्वाकामोले (Guacamole)- ग्वाकामोले एक क्लासिक मैक्सिकन डिश है जो एवोकाडो, प्याज, टमाटर, नींबू और हरी मिर्च से बनती है. एवोकाडो में हेल्दी फैट्स और विटामिन E पाया जाता है जो स्किन को ग्लो देता है और झुर्रियों को दूर रखता है. इसे ब्रेड, टोस्ट या सलाद के साथ खाया जा सकता है. रोज थोड़ा-सा ग्वाकामोले खाने से स्किन हेल्दी और मॉइश्चराइज्ड रहती है.

बुरिटो (Burrito)- बुरिटो एक रोल जैसा होता है जिसमें राइस, बीन्स, सब्जियां और थोड़ी-सी चीज़ भरी जाती है. इसे गेहूं के टॉर्टिला में लपेटा जाता है. यह डिश प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है, जिससे शरीर को पर्याप्त ऊर्जा मिलती है. बुरिटो खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है और ओवरईटिंग की समस्या भी नहीं होती. यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो फिट रहना चाहते हैं लेकिन स्वाद से समझौता नहीं करना चाहते.

टैको (Taco)- टैको मैक्सिकन फूड का सबसे फेमस स्नैक है. यह कॉर्न या गेहूं के टॉर्टिला से बनाया जाता है जिसमें बीन्स, सब्जियां, साल्सा और दही जैसी चीजें भरी जाती हैं. इसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन्स स्किन को रिपेयर करते हैं और बॉडी के टिश्यूज़ को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं. साथ ही, यह डिश वजन बढ़ाए बिना एनर्जी देती है.

मैक्सिकन बीन्स सूप (Mexican Bean Soup)- सर्दियों में पीने के लिए यह सूप न सिर्फ टेस्टी बल्कि पौष्टिक भी होता है. इसमें रेड किडनी बीन्स, टमाटर, लहसुन, प्याज और मैक्सिकन मसाले डाले जाते हैं. यह सूप आयरन, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो स्किन को जवान बनाए रखते हैं और शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. अगर आप हेल्दी लिक्विड डाइट चाहते हैं तो यह सूप परफेक्ट चॉइस है.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

⁠ये 5 मैक्सिकन डिश बना देंगी जवां, डाइट में जरूर करें शामिल, सिंपल है रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-include-5-mexican-foods-in-healthy-diet-for-glowing-skin-know-simple-recipe-ws-ekl-9837302.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version