Last Updated:
Agra Street Food: हेल्दी ब्रेकफास्ट की तलाश में अब आगरा के लोग एक नए ठिकाने की ओर रुख कर रहे हैं. शहर के शास्त्रीपुरम जोनल पार्क के पास मिलने वाले इस खास व्यंजन का लुत्फ उठाने सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़त…और पढ़ें
पनीर चीला बना लोगों की पहली पसंद
आगरा में अब पेठे के साथ-साथ पनीर चीले की भी खूब मांग बढ़ गई है. इस चीले को खाने के लिए कई किलोमीटर दूर से लोग सुबह-सुबह खींचे चले आते हैं. देशी घी में बनने वाला पनीर चीला लोगों को इतना लुभा रहा है कि देखते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. इसमें भरपूर पनीर, स्वीट कॉर्न और अन्य सामग्री डाली जाती है, जिससे यह और भी स्वादिष्ट हो जाता है.
किस तरह तैयार होता है टेस्टी चीला?
दुकान मालिक यदुवंश तोमर ने बताया कि वे घर की तरह बनने वाला शुद्ध चीला ही यहां तैयार करते हैं. इसमें चावल का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह पूरी तरह देशी घी में मूंग की दाल से तैयार होता है. उन्होंने बताया कि शुद्धता और स्वाद ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यही वजह है कि लोग दूर-दराज़ से सिर्फ इस चीले का स्वाद लेने यहां पहुंचते हैं.
यदुवंश तोमर ने बताया कि चीले की बुकिंग सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाती है. प्री-बुकिंग फोन पर भी हो जाती है. स्कूलों से भी ऑर्डर आने लगे हैं और घरों में लोग 3-4 चीले पैक कराकर ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि 11 बजते-बजते सारा माल खत्म हो जाता है और मांग इतनी अधिक है कि पूरी करना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें: नोट छापने की मशीन है ये पौधा! आज लगाया तो 5 साल बाद करोड़पति पक्के, फर्नीचर से लेकर पेपर मिल तक हर जगह इस्तेमाल
हर्बल जूस और इडली की भी बढ़ी मांग
इस फूड कोर्ट में सिर्फ पनीर चीला ही नहीं, बल्कि हर्बल जूस और इडली भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. करेला जूस, वेज जूस और सूजी वाली इडली भी यहां उपलब्ध है. खास बात यह है कि इडली भी बिना चावल डाले तैयार की जाती है. दुकान मालिक का कहना है कि हेल्दी फूड के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लग जाती है.
क्या बोले ग्राहक?
दुकान पर पहुंचे ग्राहक रवि ने बताया कि वे पिछले तीन सालों से रोजाना यहां आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस दुकान का चीला बेहद टेस्टी है और सुबह के नाश्ते के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. रवि ने कहा कि यहां इतनी भीड़ रहती है कि कभी-कभी नंबर आने में भी देर लग जाती है, लेकिन इंतजार करने के बाद जब चीला मिलता है तो उसका लाजवाब स्वाद सारी थकान भुला देती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-agra-famous-paneer-cheela-breakfast-shastripuram-food-court-demand-healthy-street-food-local18-ws-kl-9548197.html