Last Updated:
Bareilly Lassi: बरेली के नविल्टी चौराहा पर 60 साल पुरानी लस्सी की दुकान पर साधारण, स्पेशल और नमकीन लस्सी मिलती है. लोग दूर-दूर से यहां लस्सी पीने आते हैं. लस्सी की कीमत ₹50 से ₹70 तक है.
Bareilly Lassi
हाइलाइट्स
- बरेली की 60 साल पुरानी लस्सी की दुकान पर तीन प्रकार की लस्सी मिलती है.
- साधारण लस्सी ₹50, नमकीन लस्सी ₹60, और स्पेशल लस्सी ₹70 की है.
- दुकान पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक लस्सी का आनंद ले सकते हैं.
Bareilly Lassi: गर्मियां आ गई हैं और इस मौसम में लोग लस्सी पीना पसंद करते हैं. अगर आप भी लस्सी के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बरेली के नविल्टी चौराहा पर स्थित 60 साल पुरानी लस्सी की दुकान पर कई तरह की लस्सी मिलती है, जिनमें साधारण लस्सी, स्पेशल लस्सी और नमकीन लस्सी शामिल हैं. लोग यहां की लस्सी पीने दूर-दूर से आते हैं. आप यहां सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लस्सी का आनंद ले सकते हैं.
इनके पास तीन वैरायटी की लस्सी मिलती है, जिसमें साधारण लस्सी ₹50 की, नमकीन लस्सी ₹60 की और स्पेशल लस्सी ₹70 की मिलती है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. यहां की लस्सी स्वादिष्ट होती है. अगर आप इस भीषण गर्मी में कुछ ठंडा और स्वादिष्ट पीना चाहते हैं तो यहां की लस्सी जरूर ट्राई करें.
इस दुकान के मालिक ने Bharat.one से खास बातचीत में बताया कि लोग उनकी लस्सी पीने दूर-दूर से आते हैं. इसका स्वाद लोगों को आकर्षित करता है. उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने ग्राहकों को उनकी पसंद की लस्सी उपलब्ध कराते हैं.
गर्मी में ले ठंडी लस्सी का आनंद
गर्मियां आ गई हैं और इस मौसम में लोग लस्सी पीना पसंद करते हैं. अगर आप भी लस्सी के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बरेली के नौविल्टी चौराहा पर स्थित 60 साल पुरानी लस्सी की दुकान पर कई प्रकार की लस्सी मिलती है, जैसे साधारण लस्सी, स्पेशल लस्सी और नमकीन लस्सी. इस दुकान की लस्सी पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आप यहां सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक लस्सी का आनंद ले सकते हैं.
कितनी वैरायटी की रस्सी यहां उपलब्ध है
इनके पास तीन प्रकार की लस्सी मिलती है – साधारण लस्सी ₹50 की, नमकीन लस्सी ₹60 की और स्पेशल लस्सी ₹70 की. लोग इन लस्सियों को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि ये बहुत स्वादिष्ट होती हैं. तो अगर आप इस गर्मी में कुछ ठंडा और स्वादिष्ट पीना चाहते हैं तो यहां की लस्सी ले सकते हैं.
ग्राहकों का क्या है कहना
उनकी दुकान पर लस्सी पीने आए ग्राहकों ने हमें बताया कि उन्हें उनके हाथ की बनी तीनों तरह की लस्सी काफी पसंद आती हैं और लक्ष्मी की बनाई लस्सी बहुत स्वादिष्ट लगती है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इस तेज गर्मी में उनकी ठंडी और स्वादिष्ट लस्सी का काफी आनंद आता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-if-you-want-to-drink-something-sweet-or-salty-in-summer-then-drink-60-year-old-dinanath-lassi-of-bareilly-there-is-a-long-line-of-people-drinking-lassi-along-with-leaders-and-actors-local18-ws-dkl-9184434.html