Best Aloo Chaat: गाजियाबाद की आलू चाट बहुत मशहूर है. यहां मिलने वाली चाट इतनी अनोखी होती है कि आपको कहीं और ऐसा स्वाद नहीं मिलेगा. 10 वर्षों से लगातार राजनगर मे इनकी शॉप आईएमटी के ठीक सामने लग रही है. दुकान पर पहुंचे तो लोगों की भीड़ देखने के लिए मिली. हर कोई जायके की तारीफ कर रहा था.
गाजियाबाद की फेमस आलू चाट
शॉप के मालिक ने लोकल18 को बताया कि सबसे ज्यादा स्वाद हमारी चटनी में होता है जो हम इसमें डालते हैं. हरे धनिए की चटनी खट्टी और तीखी होती है जो चाट मे जान डाल देती है. यही कारण है कि लोगों को इस चाट और चाट में डले मसाले बहुत पसंद आते हैं.
हर कोई पसंद करता है स्वाद
कॉलेज के बच्चों की भीड़ इस दुकान पर देखने के लिए मिली. उन्होंने सुनील भैया की आलू चाट के बारे कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जब हम यहां आसपास आएं और सुनील भैया की चाट न खाएं. सिर्फ युवा ही नहीं बड़ी उम्र के लोग भी इस चाट का जायका लेते दिखे.
चटनी-मसाले से बनती है खास
आप को इस तरह की आलू चाट कई दुकानों पर बिकती हुई दिख जाएगी. लेकिन सुनील भैया की चाट अनोखी है. वो खुद चाट के लिए स्पेशल मसाले और चटनी तैयार करते हैं. जायका इतना कमाल होता है कि एक बार जो यहां खा ले, वो बार-बार आने लग जाता है.
कितनी है कीमत
इस लाजवाब चाट को खाने के लिए सिर्फ 30 रुपये खर्च करने होंगे. इतनी कम कीमत में ऐसी चाट शायद ही किसी और दुकान पर आपको मिले.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-best-aloo-chaat-in-ghaziabad-near-imt-in-cheap-price-local18-8905469.html