Last Updated:
Best Momo Spots in Delhi: दिल्ली में बहुत जगह मोमोज मिलते हैं, लेकिन कुछ जगह मिलने वाले मोमोज का जायका ऐसा होता है कि खाने वाले दीवाने हो जाते हैं.

Delhi’s famous momos
हाइलाइट्स
- दिल्ली में मोमोज के लिए आईएनए मार्केट प्रसिद्ध है.
- सत्य निकेतन में मॉम हैंड मोमोज लोकप्रिय हैं.
- लक्ष्मी नगर में सस्ते और स्वादिष्ट मोमोज मिलते हैं.
Best Momo Spots in Delhi: दिल्ली वालों के दिलों में मोमोज की खास जगह है. चाहे लंच में स्नैक्स के रूप में मोमोज खाए जाएं या फिर शाम के समय बाहर जाकर उनका स्वाद लिया जाए, हर बार मोमोज का मजा कुछ खास होता है. स्पाइसी चटनी के साथ मोमोज का स्वाद किसी और खाने में नहीं मिलता. स्टीम्ड डम्पलिंग की हर बाइट जब मुंह में घुलती है, तो लगता है कि दिन बन गया.
दिल्ली के हर रेस्तरां में मेन्यू में मोमोज जरूर होंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हर जगह के मोमोज उतने अच्छे हों. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको सस्ते और दिलचस्प मोमोज और डंपलिंग्स मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के कुछ फेमस मोमोज के बारे में.
मोमो मिया, आईएनए
आईएनए मार्केट को अपने स्वादिष्ट फूड और ड्रिंक्स के लिए जाना जाता है, यहां बेचे जा रहे मोमोज एकदम अलग तरीके से ही बेचे जाते हैं. आप दिल्ली हाट में मोमो मिया चले जाएं या फिर सड़क के पार आईएनए किचन कंपनी, आप यहां हर तरह के स्वादिष्ट मोमोज का स्वाद चख सकते हैं. इन मोमोज को आप चिल्ड फ्रूट बियर के साथ भी खास भी खा सकते हैं.
मॉम हैंड मोमोज
मॉम हैंड मोमोज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस के पास, सत्य निकेतन में है. मॉम हैंड मोमोज बहुत ही क्रिएटिव तरीके से बनाए जाते हैं. इन मोमोज का स्वाद लाजवाब है. वे ग्रेवी मोमोज, तले हुए मोमोज और इसकी कई अन्य वैरायटी भी परोसते हैं. यह आउटलेट कॉलेज के छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
लक्ष्मी नगर
दिल्ली के लक्ष्मीनगर के आसपास के रहने वाले हैं, तो यहां के मोमोज एक बार जरूर ट्राई करें. शाकाहारी हैं और वेज मोमो खाना पसंद करते हैं तो लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास ही मोमोज की छोटी सा स्टाॅल लगता है. यहां मोमो का रेट काफी कम है और मोमोज के साथ दी जाने वाली चटनी बहुत स्वादिष्ट होती है.
डिपॉल्स, जनपथ
दिल्ली में सबसे शानदार मोमोज जनपथ के डिपॉल्स में मिलते हैं. उन्होंने मोमोज के साथ अपने खाने की बाकी चीजों की शुरुआत की थी. आज यहां पर केवल मोमोज नहीं मिलते हैं, बल्कि कोल्ड कॉफी के लिए भी ये जगह फेमस है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-momos-spot-in-delhi-in-ina-janpath-laxmi-nagar-serve-best-taste-local18-9113891.html