Last Updated:
कॉमेडी सर्कस की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को बरेली का स्ट्रीट फूड बेहद पसंद है. उन्होंने अपने हालिया दौरे के दौरान कीप्स स्वीट्स की मशहूर बर्फी और बरेली चार्ट बाजार की पपड़ी चार्ट व जलेबी का आनंद लिया. मुंबई के कलाकारों के बीच भी बरेली के ये स्वाद लोकप्रिय हैं, और अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन लम्हों की कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ यह अनुभव साझा किया.

बॉलीवुड का बरेली से सीधा नाता रहा है. प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के बाद अब अर्चना पूरन सिंह बरेली के कीप्स स्वीट्स मेगा मार्ट और चाट बाजार में ब्लागिंग करती हुई नजर आईं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह बरेली की बर्फी का आनंद लेते हुए दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके पति परमीत सेठी और दोनों बेटे आयुष्मान व आर्यमान सेठी भी उनके साथ हैं. पूरा परिवार बरेली में इस अनुभव का मजा लेता दिखाई दिया.

बरेली की बर्फी का नाम सुनकर कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपने पति और पूरे परिवार के साथ बरेली पहुंचीं. उन्होंने कीप्स स्वीट्स मेगा मार्ट में बर्फी का आनंद लिया और ब्लागिंग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अर्चना का यह दौरा मीडिया से दूर रहा, और उनके परिवार के साथ उनके दोस्त और बच्चे भी खाने-पीने का मजा लेते दिखाई दिए. अर्चना को बरेली की बर्फी बेहद पसंद है और वह अक्सर बरेली आती रहती हैं.

कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपने पति और बच्चों के साथ बरेली पहुंची और चार्ट बाजार में अलग-अलग प्रकार की चाट का आनंद लिया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अर्चना को पापड़ी चाट, टिक्की, पानी के बताशे और गोल-गोल क्रिस्पी जलेबियां बेहद पसंद आईं. उन्होंने बरेली का पूरा ब्लॉग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. बॉलीवुड में अक्सर सेलिब्रिटी बरेली के स्ट्रीट फूड का आनंद लेने आते रहते हैं.

अर्चना पूरन सिंह अपने परिवार के साथ बरेली के चार्ट बाजार पहुंची, जहां उन्होंने और उनके पति परमीत सेठी व उनके दोनों बच्चे भल्ला पापड़ी चाट और गोल-गोल जलेबी का आनंद लिया. फोटो में दिख रहा है कि वे पूरे परिवार के साथ बरेली के स्पेशल स्ट्रीट फूड का स्वाद ले रही हैं. यह दर्शाता है कि बरेली का स्ट्रीट फूड अब बॉलीवुड सितारों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो गया है.

कपिल शर्मा शो की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को बरेली जाकर चार्ट बाजार की गोल-गोल जलेबी खाना बेहद पसंद है. उन्होंने खुद बरेली पहुंचकर चार्ट बाजार में जलेबी खाते हुए पूरा व्लॉग शूट किया और अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी सेलिब्रिटी मुंबई से बरेली जाए, तो चार्ट बाजार की स्पेशल गोल-गोल मीठी जलेबी जरूर ट्राई करें.

अर्चना पूरन सिंह कॉमेडी सर्कस की जज भी है. बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी हैं. बरेली पहुंची उन्होंने कहा कि बरेली की बर्फी उन्हें खाना बेहद पसंद है. वह अक्सर बरेली आती हैं और बरेली की बर्फी को पैक करा कर बरेली से मुंबई लेकर जाती हैं और वहां बॉलीवुड के कई अन्य कलाकार या एक्ट्रेस को अक्सर खिलाती हैं. प्रियंका चोपड़ा उनकी दोस्त रही हैं. उन्होंने बताया था कि जब भी बरेली जाओ तो बरेली की बर्फी जरूर ट्राई करना. तस्वीर में देखा जा सकता है कि अर्चना पूरन सिंह का पूरा परिवार बरेली की बर्फी का खा रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-entertainment-archana-puran-singh-bareilly-barfi-chart-bazaar-local18-9570618.html