Last Updated:
शेफ कुणाल कपूर की आलू कतलियां रेसिपी बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट है, मसालों और घी से भरपूर यह डिश 15-20 मिनट में तैयार हो जाती है और बच्चों को बेहद पसंद आती है.

आलू कतलियां बनाने की विधि
सबसे पहले 6-7 मध्यम आकार के आलू को छीलकर पतले स्लाइस में काट लें. अब एक कड़ाही में 3 बड़े चम्मच घी डालें और उसमें 3 सूखी लाल मिर्च और ½ चम्मच हींग डालकर तड़का लगाएं. जब खुशबू आने लगे तो इसमें 3 कटी हुई प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें. प्याज अच्छे से सिक जाएं तो इसमें ¾ चम्मच हल्दी, 1½ चम्मच जीरा पाउडर और 1½ बड़ा चम्मच धनिया पाउडर डालकर मसाले को भून लें.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chef-kunal-kapoor-aloo-katliyan-recipe-is-best-for-quick-tiffin-food-ws-kl-9598329.html