Last Updated:
Muzaffarpur Fire Omelette Recipe: ठंड में अगर आप मुजफ्फरपुर जा रहे हैं तो फायर आमलेट जरूर चखें. शीतलहर के दौरान समाहरणालय मुख्य द्वार के पास फायर आमलेट खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. रविंद्र के सीक्रेट मसाले और सरसों तेल से बना यह आमलेट स्वाद और गर्माहट देता है.
मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर में जैसे ही शीतलहर का असर बढ़ने लगता है, वैसे ही शहर के खानपान में भी गर्माहट घोलने वाले स्वादों की मांग तेज हो जाती है. इन्हीं में इन दिनों फायर आमलेट लोगों की खास पसंद बनता जा रहा है. ठंड से राहत पाने के लिए शाम होते ही जिले के समाहरणालय मुख्य द्वार के पास लोगों की भीड़ जुटने लगती है, जहां फायर आमलेट की खुशबू दूर से ही लोगों को अपनी ओर खींच लेती है.
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, शीतलहर के दिनों में फायर आमलेट की मांग सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है. लोगों का मानना है कि फायर आमलेट खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है. ठंड का असर कुछ कम महसूस होता है. खासकर वे लोग, जिन्हें देशी अंडा नियमित रूप से उपलब्ध नहीं हो पाता, उनके लिए फायर आमलेट एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. दुकानदार बताते हैं कि इसे खाने से सामान्य अंडे की तुलना में शरीर में ज्यादा ऊर्जा और गर्मी महसूस होती है.
हर किसी की पहली पसंद, लगती है लाइन
हर दिन शाम करीब छह बजे के बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास फायर आमलेट की दुकान सज जाती है. इसके बाद देर रात तक ग्राहकों की आवाजाही बनी रहती है. ठंड के बावजूद लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते हैं. दफ्तर से लौटते कर्मचारी, छात्र और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं.
बाहर से कुरकुरा, अंदर से नरम
फायर आमलेट बेचने वाले रविंद्र बताते हैं कि स्वाद को खास और अलग बनाने के लिए वे घर पर तैयार किए गए सीक्रेट मसालों का इस्तेमाल करते हैं. यही मसाला फायर आमलेट को एक अलग पहचान देता है. इसके साथ ही आमलेट बनाने में शुद्ध सरसों तेल का प्रयोग किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी निखर जाता है. तेज आंच पर पकाया गया यह आमलेट बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम होता है. जो ठंड के मौसम में लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर आमलेट अब सिर्फ एक स्ट्रीट फूड नहीं, बल्कि शीतलहर में शरीर को गर्म रखने का देसी नुस्खा बन चुका है. ठंड बढ़ने के साथ-साथ आने वाले दिनों में इसकी मांग और बढ़ने की संभावना है. मुजफ्फरपुर में शीतलहर के मौसम में फायर आमलेट लोगों के लिए स्वाद और सेहत दोनों का संगम साबित हो रहा है.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-crispy-inside-soft-outside-muzaffarpur-famous-fire-omelette-recipe-and-taste-local18-ws-kl-9977057.html







