Home Food Delhi: राजधानी की बेस्ट फ्रूट चाट मिलती है यहां, 60 रुपये में...

Delhi: राजधानी की बेस्ट फ्रूट चाट मिलती है यहां, 60 रुपये में इतने फल, खाते-खाते फटेगा पेट…आइये, सेहत बनाइये!

0


Last Updated:

Delhi Best Fruit Chaat Place: दिल्ली में फ्रूट चाट का मजा लेना है तो डाक खाना अशोक रोड आइये. यहां बहुत सी दुकानें हैं जहां सिर्फ 60 रुपए में 10 तरह के फल मिलते हैं, वो भी पूरी सफाई से छिले, कटे. महंगाई के इस दौर में फ्रूटचाट का ये बाउल, आपका मन-पेट तो भरेगा ही साथ ही सेहत भी बनाएगा.

इन दिनों फलों की कीमतें आसमान छू रही हैं. 100-150 रुपये में नाम मात्र के ही फल हाथ आते हैं. नवरात्रि में तो इतने में आधा किलो भी फल नहीं मिलेंगे. लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर सिर्फ 60 रुपए में आपको दस तरह के फल खाने के लिए मिलेंगे. वो भी खूबसूरती, सफाई से कटे और छिले हुए.

दिल्ली में इस जगह का नाम है डाक खाना, जोकि अशोक रोड के पास है. यहां पर आपको एक नहीं बल्कि तमाम फ्रूट चाट की दुकानें नजर आ जाएंगी. यहां पर दिन भर फलों को खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.

इन दुकानों पर आपको सिर्फ 60 रुपए में दस तरह के फल खाने को मिलेंगे. फलों पर आप चाट मसाला भी डाल सकते हैं. सुबह दस बजे से लेकर रात दस बजे तक ये दुकानें खुली रहती हैं.

बात करें वैरायटी की तो इसमें केला, वॉटर मेलन, खरबूज, सेब, अनार, कीवी समेत तमाम फल होते हैं. इन फलों को खाने के बाद आपका पेट तो भर ही जाएगा ही साथ ही आप रिफ्रेश महसूस करेंगे.

इन फ्रूट चाट की खासियत यह है कि यहां पर आपको साफ तरीके से आइटम परोसे जाते हैं. अच्छी सेहत बनानी है तो यहां आइये. इतना ही नहीं यहां पर फ्रूट चाट के अलावा आपको अलग-अलग फलों का जूस भी मिलेगा.

homedelhi-ncr

राजधानी की बेस्ट फ्रूट चाट मिलती है यहां, 60 रुपये में इतने फल, खाते-खाते…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/delhi-ncr/fruit-chaat-best-place-in-city-10-fruits-in-60-rupees-local18-ws-kl-9640414.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version