Last Updated:
Delhi Top 7 Tea Shops: वैसे तो राजधानी दिल्ली में आपको हर जगह चाय पीने को मिल जाएगी, लेकिन दिल्ली में सुदामा टी स्टाल, बांग्ला टी स्टॉल, नेताजी चाय वाला, भीम टी स्टाल, पांडे जी की चाय, जमा मस्जिद और सोनू टी स्टॉल का अंदाज ही अलग है. ये दुकान अपनी खास चाय के लिए प्रसिद्ध हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के पास वाले सुदामा टी स्टाल के बारे में शायद ही ऐसा कोई हो, जो दिल्ली में न जानता हो. इनका चाय में गुलाब के पत्ते डालकर चाय बनाने का तरीका सबको बखूबी पूरी दिल्ली में मालूम है. इसलिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के बच्चों से लेकर कई और लोग भी इनके पास यहां चाय पीने आते हैं. यह सुबह 11:00 बजे अपनी दुकान लगा देते हैं और रात को 10:30 बजे तक उपलब्ध रहते हैं.
गुरुद्वारा बंगला साहिब के बिल्कुल पास लगने वाला बांग्ला टी स्टॉल दिल्ली के सबसे पुराने टी स्टाल में से एक बताया जाता है. इनके इस टी स्टॉल पर कई बड़े पॉलिटिशियन से लेकर सेलिब्रिटी तक चाय पी चुके हैं. उनकी चाय के साथ-साथ उनके पकोड़े और मैगी का स्वाद लेने भी लोग इनके टी स्टॉल पर आते हैं. इनका टी स्टॉल सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक लगा रहता है.
दिल्ली के नेताजी चाय वाला टी स्टॉल दिल्ली के उन चाय की टी स्टॉल्स में से एक है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध चाय का टी स्टाल है. जैसा कि इनका नाम है. वैसी ही नेताजी वाली वेशभूषा बनकर ही चाय बेचते हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के पास यह अपनी चाय का स्टाल लगते हैं. करीबन सुबह 8:00 बजे यह अपना टी स्टाल लगा देते हैं और रात के 10:00 बजे तक के उपलब्ध रहते हैं.
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कई प्रसिद्ध चाय के स्टाल है, लेकिन इसमें से सबसे प्रसिद्ध और जिन्हें दिल्ली के लोग भी जानते हैं. वह भीम टी स्टाल है. इस टी स्टॉल की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि उनकी चाय मसालेदार और कड़क होती है. यह अपनी चाय के टी स्टॉल को सुबह 7:00 बजे लगा देते हैं और शाम के 7:00 बजे तक इनका यह टी स्टाल लगा रहता है.
पांडे जी की चाय दिल्ली के कनॉट प्लेस में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मानी जाती है. खासकर इनके द्वारा बनाए जाने वाली ग्रीन इलायची की चाय काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. लोग दूर-दूर से इनकी यह चाय पीने आते हैं और यह अपना टी स्टॉल सुबह 9:00 बजे लगा देते हैं और शाम के 7:00 बजे बंद कर देते हैं.
दिल्ली में सर्दियों के दिनों में जमा मस्जिद के पास भी कुछ दुकानें हैं, जो मीठी चाय के अलावा नमकीन चाय बेचते हैं. खासकर यह चाय वहां पर सर्दियों में आए हुए कश्मीर के लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. क्योंकि यह नमकीन चाय कश्मीर में ही ज्यादातर बनती और पी जाती है. इसलिए आप सर्दियों के मौसम में जमा मस्जिद वाली तरफ जाकर चाय का भी स्वाद ले सकते हैं.
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 7 में रामपाल चौक के पास सोनू टी स्टॉल नाम के टी स्टॉल की चाय भी पूरी दिल्ली में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. खास कर सर्दियों के दिनों में बनाए जाने वाली उनकी कुल्हड़ चाय के लोग काफी ज्यादा दीवाने हैं. यह अपनी चाय का टी स्टॉल सुबह 9:00 बजे लगा देते हैं और रात के करीबन 9:00 बजे तक ही अपना टी स्टॉल बंद भी कर देते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-delhi-famous-tea-stalls-taste-and-history-revealed-local18-ws-l-9816823.html
