Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Delhi Famous Food Stal: दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगता है साउथ इंडिया का तड़का, स्वाद ऐसा कि चट जाएंगे उंगलियां, देखें Photos


Last Updated:

Delhi Famous Food Stall: राजधानी दिल्ली में तो वैसे आपको बहुत सारी फेसम चीजें खाने को मिल जाएंगी, लेकिन जंतर-मंतर पर Kutty’s साउथ इंडियन फूड स्टॉल और बाबा का ढाबा बेहद मशहूर हैं, जहां दोसा, इडली, राजमा चावल, मिठाई, हलवा और शेक के लिए रोज़ भीड़ लगती है.

न्यूज

दिल्ली में जंतर-मंतर पर सबसे ज्यादा मशहूर साउथ इंडिया का फूड स्टॉल है, जिसका नाम कुट्टीस है. यहां पर विदेशों तक से लोग आते हैं. यहां के दोसा, इडली और उरद दाल वडा खाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है. लोग इनके स्वाद के दीवाने हैं.

न्यूज

इसके अलावा यहां पर एक मशहूर बाबा का ढाबा भी है, जो कि लोगों को राजमा चावल, कढ़ी चावल, गुलाब जामुन, रूमाली रोटी, सूखी सब्जी और तमाम आइटम खिलाते हैं. इनके खाने का स्वाद बेहद लाजवाब होता है और पैसे काफी कम होते हैं. आपको 60 रुपए में एक प्लेट खाना इनके यहां मिल जाएगा.

न्यूज

इसके अलावा यहां पर लस्सी और चाय भी मिलती है, जिसे धरने में आए लोग तो पसंद करते ही हैं. साथ में ही दूर-दूर से आकर लोग यहां की चाय की चुस्की जरूर लेते हैं. सर्दियों में यहां पर कदम रखने लायक भी जगह नहीं होती है.

न्यूज

यहां पर आपको सबसे ज्यादा साउथ इंडियन फूड ही मिलेगा. अगर आप साउथ इंडियन फूड को पसंद करते हैं, तो यकीनन आपको एक बार जंतर-मंतर के धरना प्रदर्शन के पीछे वाली गली में जरूर जाना चाहिए. क्योंकि यहां पर असली साउथ इंडियन खाना खाने के लिए मिलेगा.

न्यूज

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो जंतर-मंतर आपके लिए एक बेहद शानदार जगह साबित हो सकती है. वजह यह है कि यहां पर एक से बढ़कर एक मिठाईयां मिलती हैं. केक और आइसक्रीम का भी जवाब नहीं है और यहां की रबड़ी ऐसी है कि आप उंगलियां चाट लेंगे.

न्यूज

अगर आप हलवा के दीवाने हैं, तो भी यह जगह एकदम बेस्ट है. यहां पर आपको हलवे की एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलेगी. हलवे के कुछ नए फ्लेवर भी आपको यहां मिलेंगे. इसके अलावा यहां पर आपको शेक भी मिलेंगे. जैसे केला, वॉटर मेलन, खोए का शेक जैसे तमाम नए आइटम यहां पर आसानी से मिल जाएंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Food Stal: दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगता है साउथ इंडिया का तड़का, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-south-indian-flavors-revealed-at-jantar-mantar-kuttis-food-stall-local18-ws-l-9579005.html

Hot this week

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img