Home Food Delhi Famous Food Stal: दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगता है साउथ इंडिया...

Delhi Famous Food Stal: दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगता है साउथ इंडिया का तड़का, स्वाद ऐसा कि चट जाएंगे उंगलियां, देखें Photos

0


Last Updated:

Delhi Famous Food Stall: राजधानी दिल्ली में तो वैसे आपको बहुत सारी फेसम चीजें खाने को मिल जाएंगी, लेकिन जंतर-मंतर पर Kutty’s साउथ इंडियन फूड स्टॉल और बाबा का ढाबा बेहद मशहूर हैं, जहां दोसा, इडली, राजमा चावल, मिठाई, हलवा और शेक के लिए रोज़ भीड़ लगती है.

दिल्ली में जंतर-मंतर पर सबसे ज्यादा मशहूर साउथ इंडिया का फूड स्टॉल है, जिसका नाम कुट्टीस है. यहां पर विदेशों तक से लोग आते हैं. यहां के दोसा, इडली और उरद दाल वडा खाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है. लोग इनके स्वाद के दीवाने हैं.

इसके अलावा यहां पर एक मशहूर बाबा का ढाबा भी है, जो कि लोगों को राजमा चावल, कढ़ी चावल, गुलाब जामुन, रूमाली रोटी, सूखी सब्जी और तमाम आइटम खिलाते हैं. इनके खाने का स्वाद बेहद लाजवाब होता है और पैसे काफी कम होते हैं. आपको 60 रुपए में एक प्लेट खाना इनके यहां मिल जाएगा.

इसके अलावा यहां पर लस्सी और चाय भी मिलती है, जिसे धरने में आए लोग तो पसंद करते ही हैं. साथ में ही दूर-दूर से आकर लोग यहां की चाय की चुस्की जरूर लेते हैं. सर्दियों में यहां पर कदम रखने लायक भी जगह नहीं होती है.

यहां पर आपको सबसे ज्यादा साउथ इंडियन फूड ही मिलेगा. अगर आप साउथ इंडियन फूड को पसंद करते हैं, तो यकीनन आपको एक बार जंतर-मंतर के धरना प्रदर्शन के पीछे वाली गली में जरूर जाना चाहिए. क्योंकि यहां पर असली साउथ इंडियन खाना खाने के लिए मिलेगा.

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो जंतर-मंतर आपके लिए एक बेहद शानदार जगह साबित हो सकती है. वजह यह है कि यहां पर एक से बढ़कर एक मिठाईयां मिलती हैं. केक और आइसक्रीम का भी जवाब नहीं है और यहां की रबड़ी ऐसी है कि आप उंगलियां चाट लेंगे.

अगर आप हलवा के दीवाने हैं, तो भी यह जगह एकदम बेस्ट है. यहां पर आपको हलवे की एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलेगी. हलवे के कुछ नए फ्लेवर भी आपको यहां मिलेंगे. इसके अलावा यहां पर आपको शेक भी मिलेंगे. जैसे केला, वॉटर मेलन, खोए का शेक जैसे तमाम नए आइटम यहां पर आसानी से मिल जाएंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Food Stal: दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगता है साउथ इंडिया का तड़का, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-south-indian-flavors-revealed-at-jantar-mantar-kuttis-food-stall-local18-ws-l-9579005.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version