Friday, October 24, 2025
30 C
Surat

Deoghar Khatti Meethi Jalebi: खट्टी-मीठी जलेबी का झारखंड में जलवा… स्वाद ऐसा कि खाते ही कहेंगे वाह! जानें रेसिपी – Jharkhand News


Last Updated:

Deoghar Khatti Meethi Jalebi: देवघर के रोहिणी बाजार स्थित गुप्ता स्वीट्स में 20 सालों से खास खटमीठिया जलेबी मिलती है, जिसका स्वाद खट्टा मीठा है और लोग दूर दूर से इसे खाने आते हैं.

जलेबी नाम सुनते ही मुँह मे आ जाती है पानी

जलेबी का नाम सुनते ही मुंह में एक मिठास घुल जाती है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा. घर में कुछ स्पेशल होना हो या फिर कोई त्यौहार हो. जलेबी हर मूमेंट का हिस्सा बन ही जाती है. बाजार में जाकर दुकान से गर्मा-गर्म जलेबी खाने का मजा ही अलग होता है.

अक्सर अपने मीठा जलेबी का स्वाद लिया होगा

वहीं, अपने मीठी जलेबी तो कई जगहों पर खाया होगा. क्योंकि अक्सर सभी जगह पर जलेबी मिठी ही होती है, लेकिन झारखंड के देवघर जिले में एक ऐसी दुकान है. जहां पर जलेबी मीठी नहीं, बल्कि खट्टी होती है. इस जलेबी को यहां के लोग देहाती भाषा में खटमीठिया जलेबी बोलते हैं.

लेकिन देवघर के रोहिणी हटिया स्थित गुप्ता स्वीट्स मे मिलती है खठी मीठी जलेबी

यह जलेबी देवघर जिले के रोहिणी बाजार में मिलती है. देवघर का एकमात्र दुकान है. जहां पर जलेबी का स्वाद खट्टा मीठा होता है. इस दुकान का नाम गुप्ता स्वीट्स है. इनके दुकान मे तैयार किया गया जलेबी का स्वाद लेने दूर दराज से लोग आते हैं.

इस दुकान मे करीब 20सालो से खठी मीठी जलेबी त्यार की जाती है

सभी जगह पर मीठी जलेबी तैयार की जाती है. हमारे दुकान पर 20 सालों से खट्टी मीठी जलेबी तैयार की जाती है. इस दुकान की जलेबी की खासियत है कि यह आपको मीठी के साथ स्वाद मे खट्टापन भी आएगा. जिसकी वजह से लोग काफी पसंद भी करते हैं.

जाने खठी मीठी जलेबी की स्पेशल रेसिपी

आज हम आपको खट्टी मीठी जलेबी बनाने की स्पेशल रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. दुकानदार नवल गुप्ता बताते हैं कि इस जलेबी को बनाने के लिये सबसे पहले जलेबी का चासनी तैयार करें. चाशनी बनाने के लिए एक पैन में चीनी और पानी मिलाकर चाशनी पकाएं. जब चाशनी में एक तार बन जाए, तो उसमें केसर या इलायची पाउडर और नींबू का रस डालकर मिक्स कर दें.

चासनी के बाद त्यार करे स्पेशल बैटर

खट्टी जलेबी बनाने के लिये स्पेशल बैटर बनाया जाता है. स्पेशल बैटर बनाने के लिये मैदा और मीठा सोडा का घोल बना कर 1 दिन उसे खट्टा होने के लिए रख दिया जाता है. अगले दिन अच्छे क्वालिटी का रंग मिलाकर जलेबी का घोल अच्छी तरह से तैयार किया जाता है.

फिर कपड़े या पाइपिंग बैग के माध्यम से जलेबी को छाने

जलेबी के बैटर को पाइपिंग बैग या सॉस की बोतल में भर लें. यदि पाइपिंग बैग नहीं है, तो एक जिप-लॉक बैग का कोना काट कर भी उपयोग कर सकते हैं. जहां गरम तेल में घोल को गोल-गोल घुमाते हुए जलेबी का आकार दें. जलेबी पकने के बाद उसे उठाकर चासनी में डालें. इसके बाद आफकी खट्टी मीठी जलेबी तैयार हो जाएगी.

100 रूपये कीलों बिकती है जलेबी

वहीं, देवघर जिला के रोहिणी के गुप्ता स्वीट्स की खासियत यह है कि यहां पर तैयार किया गया खट्टी मीठी जलेबी पूरे देवघर जिले में सिर्फ इसी दुकान में तैयार की जाती है. 20 सालों से इस दुकान की जलेबी और समोसे को लोग काफी पसंद करते हैं. यह जलेबी 100 रूपए कीलो में बिकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खट्टी-मीठी जलेबी का झारखंड में जलवा… स्वाद ऐसा कि खाते ही कहेंगे वाह!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-khatti-meethi-jalebi-recipe-famous-deoghar-rohini-bazar-gupta-sweets-local18-ws-l-9771183.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img