Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

Doodh Pua Recipe: झारखंड-बिहार की शान है ये रेसिपी, नवरात्रि में लोगों की है सबसे पसंदीदा, स्वाद ऐसा कि चट जाएंगे उंगलियां – Jharkhand News


Last Updated:

Doodh Pua Recipe: नवरात्रि पर झारखंड-बिहार में दूधपुआ खास पकवान है. इस पकवान को हजारीबाग की कुकिंग एक्सपर्ट रवीना कच्छप ने आसान विधि से बताया है. उन्होंने बताया कि यह व्यंजन बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत ही प्रिय है.

पुआ

नवरात्रि का त्योहार आते ही घरों में रौनक छा जाती है. कई लोग उपवास रखते हैं. नवरात्रि के पावन मौके पर कई तरह के पकवान भी घरों में पकाए जाते हैं, जिनकी सुगंध से घर महक उठता है.

पुआ

झारखंड-बिहार में भी नवरात्रि के मौके पर एक खास पकवान लोग अपने घरों में बेहद शौक के साथ पकाते हैं. यर खास पकवान दूधपुआ है, जिसे बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी लोग बड़े शौक के साथ खाते हैं.

दूध

इस व्यंजन की खासियत यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और स्वाद में लाजवाब. चावल और दूध के मेल से तैयार यह पकवान मीठे व्यंजनों की श्रेणी में आता है. दूधपुआ के स्वाद ऐसा होता है कि लोग सालों तक इसका स्वाद नहीं भूल पाते हैं.

पुआ

दूधपुआ का रेसिपी साझा करते हुए आदिवासी महिला रवीना कच्छप बताती हैं कि घर में दूधपुआ पकाना बेहद आसान है. इसे कोई भी अपने घर में आसानी के साथ पका सकता है. यह बेहद जल्दी तैयार हो जाता है.

पुआ

उन्होंने आगे बताया कि इसे पकाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरीके से धोकर पानी में रात भर भीगोया जाता है. फिर इस चावल को पीस कर घोल तैयार कर सकते हैं, लेकिन इससे भी आसान तरीका है कि चावल के पाउडर को भी पानी में घोलकर इसका घोल तैयार कर सकते हैं. इसमें सफेद अरवा चावल का ही प्रयोग करना है.

पुआ

चावल के पाउडर के घोल को न अधिक पतला रखना है ना ही अधिक गाढ़ा. जब एक बार घोल तैयार हो जाए. तब इसे 20 मिनट तक रेस्ट होने के लिए छोड़ देना है फिर एक नान स्टिक तवे को गर्म करना है. इसमें गोल-गोल छोटे-छोटे आकार के पुआ बनाना है. इसे पलट कर दोनों तरफ से सेकना है.

दूध

उन्होंने आगे बताया कि जब पुआ तैयार हो जाए, उसके बाद दूध को गर्म होने के लिए चढ़ा देना है. फिर दूध को लगभग चलते हुए आधा सोख लेना है. ताकि दूध अच्छे तरीके से गाढ़ा हो जाए. फिर इसमें या चीनी मिला सकते हैं या फिर मिल्क ऐड भी मिला सकते हैं. इसके साथ ही इलायची डाल सकते हैं.

पुआ

रवीना आगे बताती हैं कि जब दूध पककर आधा हो जाए, तो इसे दूसरे बर्तन में पलट लेना है और पुआ को इसमें फूलने के लिए डाल देना है. करीब आधे घंटे में पुआ दूध को अवशोषित कर लेगा और इसका स्वाद निखर कर आएगा. इसे गार्निश करने के लिए ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

झारखंड-बिहार की शान है ये रेसिपी, नवरात्रि में लोगों की है सबसे पसंदीदा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-navratri-jharkhand-bihar-dudh-pua-recipe-shared-by-cooking-expert-raveena-kacchap-local18-ws-l-9662788.html

Hot this week

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...

गुरुवार को विष्णु भजन से करें अपने मन को शांत, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी और पूरा दिन बितेगा मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=iYJ9ytwb27cधर्म गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का भजन गाना...

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img